
Chetan Gurung
CM पुष्कर सिंह धामी की हिदायत पर डाकरा-गढ़ी कैंट में MDDA के 12.51 Cr से बनाए गए शानदार Community Centre का लोकार्पण कर दिया गया। पूर्व मंत्री हरबंस कपूर के नाम पर किए गए Centre के निर्माण से Cantt के लोगों की शादी-Party के लिए Parking सुविधाओं से सज्जित Wedding Point या Community Centre का सिर दर्द खत्म हो गया। इसकी क्षमता 1000 लोगों की है। मुख्यमंत्री ने Sunday को मंत्री गणेश जोशी और बोर्ड अफसरों की मौजूदगी में कहा कि अब लोगों को सामाजिक आयोजन के लिए दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने MDDA के VC बंशीधर तिवारी को Centre के संचालन के लिए SoP तैयार करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने स्व. हरबंस कपूर के योगदान को याद करते कहा कि उन्होंने अपने व्यवहार से उन्होंने प्रत्येक नागरिक के दिल में विशेष जगह बनाई। उनके नाम पर निर्मित सामुदायिक भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। कम्युनिटी हॉल क्षेत्र के लोगों की आवश्यकताओं की पूर्ति करेगा। आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए भी सामाजिक आयोजनों का एक प्रमुख केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि Centre को ले के ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी कि यह सामुदायिक भवन उचित शुल्क पर लोगों को आसानी से उपलब्ध हो सकेगा।
PSD ने Operation Sindoor का जिक्र करते हुए कहा कि सेना ने अदम्य साहस, पराक्रम और रणनीति से पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है। हमारे सशस्त्र बलों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान में स्थित आतंकियों के ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व और स्पष्ट नीति के कारण आतंकवाद के खिलाफ सशक्त कार्रवाई हुई है। प्रधानमंत्री ने हमेशा मानवता पर विशेष ध्यान दिया है।
CM ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तराखंड सरकार ने युवाओं को रोजगार देने में सारे रिकॉर्ड तोड़े गए हैं। 3 सालों में 23 हजार से अधिक सरकारी नौकरियों में नियुक्तियां युवाओं को दी गई हैं। ये सिलसिला चलता रहेगा। देश में सबसे पहले समान नागरिक संहिता लागू करने का ऐतिहासिक कार्य किया गया है। पूर्व की सरकारों की विफलताओं के कारण देवभूमि की डेमोग्राफी में गंभीर बदलाव देखने को मिल रहे थे।
उन्होंने कहा कि रिस्पना और बिंदाल के ऊपर एलिवेटेड रोड के निर्माण की योजना तैयार अमल पर लाने के लिए तैयार है। इससे शहर को Traffic की भीषण समस्या से निजात मिलेगी। शहर को Smart Look हासिल होगा। देहरादून में लगभग 14 सौ करोड़ रुपये की लागत वाली विकास परियोजनाएँ चल रही हैं। देहरादून में ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या के स्थाई समाधान के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य जारी है। देहरादून को ऐसा शहर बनाया जा रहा है जो विकास, पर्यावरण संरक्षण और जनसुविधाओं के क्षेत्र में देशभर में एक आदर्श उदाहरण बने। देहरादून-दिल्ली एलिवेटेड रोड, सोंग बांध परियोजना पर भी कार्य चल रहे हैं। 4 धाम यात्रा श्रद्धालुओं के स्वागत और सुरक्षा के लिए देवभूमि तैयार है। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में शहीद जवानों के परिजनों को मिलने वाली राशि एवं मेडल से सम्मानित जवानों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को भी बढ़ाया गया है।
MDDA के VC बंशीधर तिवारी ने बताया कि कम्युनिटी हॉल को तैयार होने में डेढ़ साल लगे। यह तय समय में बनाया गया। अन्य स्थानों पर भी ऐसे भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक और दिवंगत कपूर की पत्नी सविता कपूर, Board Chairman ब्रिगेडियर RS थापा, अध्यक्ष (महानगर BJP) सिद्धार्थ अग्रवाल और नेहा जोशी भी मौजूद रहे।