
Chetan Gurung
CM पुष्कर सिंह धामी ने आज दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाक़ात कर ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के अंतर्गत भारत के सबसे लंबे रेल सुरंग (देवप्रयाग-जनासू) के सफल ब्रेकथ्रू पर शुभकामनाएं देने के साथ ही देवबंद-रुड़की नई रेल लाइन परियोजना को CRS से मंजूरी के लिए आभार जताया। PSD आज ही नई दिल्ली पहुंचे।
उन्होंने रेल मंत्री से ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में इस्तेमाल हो रही Tunnel प्रणाली की तर्ज़ पर मोहन्ड होते हुए देहरादून से सहारनपुर को रेल से जोड़ने के लिए भी ऐसी ही टनल आधारित रेल लाईन परियोजना की संभावना पर परीक्षण कराने का अनुरोध किया।
ऋषिकेश-उत्तरकाशी रेल लाईन परियोजना के क्रियान्वयन, टनकपुर (चम्पावत) से नई दिल्ली तक वंदे भारत ट्रेन शुरू करने और टनकपुर-देहरादून रेल के फेरे बढ़ाने और टनकपुर-बागेश्वर रेल परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करते हुए इस पर होने वाले व्यय का पूर्ण वहन भारत सरकार के करने का अनुरोध भी किया।
ऋषिकेश के पुराने रेलवे स्टेशन की भूमि के समस्त अधिकार राज्य सरकार को हस्तांतरित करने के संबंध में भी वैष्णव से मुख्यमंत्री PSD ने आग्रह किया। इन सभी मुद्दों पर रेल मंत्री ने उदारता पूर्वक विचार करने का वादा किया।