भावुक पल::अहमदाबाद की धनगौरी ने कुछ न मिला तो दुपट्टा फाड़ बांध दी CM पुष्कर को राखी:आपदा-राहत की अगुवाई करते PSD का लगातार तीसरे दिन उत्तरकाशी में Camp:प्रभावितों से मिल के ढाढस बँधाया-मदद का वादा किया
धराली में सामुदायिक रसोई:2-2 IAS-IPS की तैनाती:NDMA ने कहा,`पुनर्निर्माण के लिए धन की कमी नहीं होगी-Finance Commission से सिफ़ारिश की जाएगी’

Chetan Gurung
गुजरात के अहमदाबाद के इशनपुर की धनगौरी बरौलिया शुक्रवार को अपने सामने CM पुष्कर सिंह धामी को आपदा में फंसे और राहत Camp में रह रहे लोगों से मिलते देखा तो खुद को रोक नहीं पाईं। रक्षा बंधन से एक दिन पहले उन्होंने अपनी धोती का एक हिस्सा फाड़ के उसको राखी की तरह मुख्यमंत्री की कलाई पर बांध दी। उनकी प्यार से बलाइयाँ भी ली। इस दौरान खुद सरकार के मुखिया बेहद भावुक नजर आए। उन्होंने लगातार तीसरे दिन उत्तरकाशी में राहत-बचाव कार्यों की अगुवाई करते हुए Ground Zero पर Camp किया।
बचाव-राहत के लिए गुजरात की धनगौरी ने CM पुष्कर को राखी बांध के प्यार से बलइयाँ भी ली
आपदा पीड़ितों के साथ बैठ के दुख-तकलीफ बांटते CM PSD (ऊपर)
शुक्रवार को धराली-हर्षिल के प्रभावित इलाकों में बिजली के साथ ही संचार नेटवर्क भी बहाल कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने धराली का दौरा आज भी किया उयर Search-Rescue Operation का निरीक्षण किया। वरिष्ठ अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। प्रभावित परिवारों से मिलकर उनके दुख-दर्द को साझा किया। उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वह ग्रामीणों के साथ पहाड़ी जमीन पर बैठे। उनके दुख-दर्द को बांटा। एक बच्चे को गोद में उठा के उससे स्नेहपूर्वक बात की।
CM ने आपदा में क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों एवं फसलों के नुकसान के आंकलन के निर्देश DM प्रशांत आर्य को दिए। ग्रामीणों ने धराली का पुनर्निर्माण केदारनाथ धाम की तर्ज पर कराने की मांग की। अब तक 600 से अधिक यात्रियों को Airlift करते हुए धराली और अन्य प्रभावित इलाकों से उत्तरकाशी-देहरादून भेजा गया है।
MLA सुरेश चौहान, DGP दीपम सेठ, गढ़वाल के Commissioner विनय शंकर पांडेय, IG-SDRF अरुण मोहन जोशी, DM प्रशांत आर्य, SP सरिता डोबाल, प्रशासन के अफसर गौरव कुमार (IAS), अमित श्रीवास्तव, अपर्ण यदुवंशी (IPS), पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, गंगोत्री मंदिर समिति सचिव सुरेश सेमवाल इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ रहे। आपदा प्रभावित इलाकों में बिजली, पानी और संचार नेटवर्क बहाल होने से राहत मिली है। जगह-जगह टूट-ध्वस्त हो गई सड़कों को दुरुस्त करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य हो रहे. सड़कों को ठीक करने का प्रयास युद़धस्तर पर जारी है।
धराली में 2 युवा IAS और 2 IPS अफसरों ने राहत एवं बचाव अभियान की कमान संभाली हुई है। प्रभावित परिवारों के लिए धराली एवं हर्षिल में सामुदायिक रसोई स्थापित कर उनके भोजन की व्यवस्था की गई है। हर्षिल,झाला,गंगोत्री में रुके यात्रियों को Chopper में मातली भेजा जा रहा है। शुक्रवार को 260 से अधिक यात्रियों को हर्षिल से मातली भेजा गया।
अहमदाबाद की धनगौरी बरौलिया परिवार के साथ गंगोत्री दर्शन के लिए उत्तराखंड आई थीं। 5 अगस्त को आई भीषण आपदा के कारण वह धराली में परिवार सहित फंस गईं। मार्ग अवरुद्ध होने और लगातार मलबा व तेज बहाव के कारण स्थिति अत्यंत चुनौतीपूर्ण हो गई थी। प्रशासन ने उनको परिवार सहित सुरक्षित निकाल लिया।
उन्होंने इसका आभार CM से जताने के साथ ही उनको भाई मान के मौके पर धोती के हिस्से को ही फाड़ के राखी बना के बांध दी। यह भावुक नजारा लोगों के दिलों को गहराई से छू गया। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि सरकार राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
—
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने लगातार दूसरे दिन उत्तरकाशी आपदा राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा करने के साथ ही Rescue Operation की रिपोर्ट ली। प्राधिकरण के HoD एवं सदस्य सचिव राजेंद्र सिंह ने लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को धराली तथा आसपास के क्षेत्रों में संचालित राहत और बचाव कार्यों की जानकारी सचिव (आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास) विनोद कुमार सुमन से ली।
—
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने लगातार दूसरे दिन उत्तरकाशी आपदा राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा करने के साथ ही Rescue Operation की रिपोर्ट ली। प्राधिकरण के HoD एवं सदस्य सचिव राजेंद्र सिंह ने लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को धराली तथा आसपास के क्षेत्रों में संचालित राहत और बचाव कार्यों की जानकारी सचिव (आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास) विनोद कुमार सुमन से ली।
K
Secretary Vinod Kumar Suman in VC meeting with NDMA
————-
उनको बताया कि सड़क बाधित होने के कारण बचाव अभियान में बाधा आ रही है। हवाई सेवाओं के जरिए लगातार हर्षिल घाटी में फंसे लोगों को निकालकर उनके गंतव्य की ओर रवाना किया जा रहा है। राजेन्द्र ने प्रभावित क्षेत्रों को Sector में बांटते हुए सभी राहत एवं बचाव दलों की प्रत्येक सेक्टर के अनुसार तैनाती करने को कहा।अध्ययन के लिए जल्द ही NDMA की टीम उत्तराखंड भेजी जाएगी। पुनर्निर्माण कार्यों के लिए प्राधिकरण वित्त आयोग से खास प्रावधानों की सिफारिश करेगा। धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर और औली में डॉपलर राडार लगाए जाएंगे। इससे मौसम के पूर्वानुमान में मदद मिल सकेगी।