Google में Graphic Era की अर्षिता-विभा को 54.84 लाख की Placement:अगले साल पास आउट होने से पहले जेब में मोटा पैकेज

बड़ी और दिग्गज कंपनियों-औद्योगिक समूहों में शानदार Placements के Record बना रही Graphic Era University के साल-2026 बैच के Students की भी बारी Placements की आ गई है। विवि की 2 छात्राओं को Google कंपनी ने 54.84 लाख रुपये का प्री प्लेसमेंट ऑफर दिया है।

Arshita Manchanda

Vibha Chandola
—-
ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के Students दुनिया के स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के साथ ही अपनी योग्यता की छाप छोड़ रहे हैं। विश्व प्रसिद्ध कंपनी Google ने उसकी Computer Science Engineering की अर्षिता मनचंदा को 54.84 लाख रुपये की पेशकश की है। अर्षिता पानीपत (हरियाणा) की रहने वाली है।
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के भीमताल कैंपस की विभा चंदोला ने भी Placement मे लंबी छलांग लगाई है। गूगल से उसको भी 54.84 लाख रुपये की प्लेसमेंट आई है। वह भीमताल कैंपस में BTech Student है। वह हिम्मतपुर (हल्द्वानी) से है। दोनों छात्राएं अगले साल पास आउट होंगी ।



