केदारनाथ की चुनावी जंग::कांग्रेस ने 60 साल देश में राज किया, उसका कोई PM बाबा केदार के धाम नहीं आया:मोदी 7 बार दर्शन कर चुके-CM पुष्कर:BJP प्रत्याशी आशा के लिए वोट देने की गुजारिश:कहा,यात्रा शुरू होने से 2 महीने पहले सभी व्यापारियों को मिलेगी मंजूरी
खुद मोटर साइकिल चला के रैली की अगुवाई कीबिना बताए रुद्रप्रयाग Night Stay को पहुंचे
Chetan Gurung
CM पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ Assembly By-Election चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गुप्तकाशी में BJP प्रत्याशी आशा नौटियाल को वोट देने की गुजारिश करते हुए Congress पर प्रहार किया कि देश में 60 साल राज करने के बावजूद उसकी सरकार से कोई PM बाबा केदार के धाम पर दर्शन करने नहीं आया।PM नरेंद्र मोदी 7 बार कुर्सी पर रहते दर्शन के लिए आ चुके हैं।
मुंबई में Assembly Election से Duty कर दिल्ली फिर खराब मौसम के चलते बामुश्किल गुप्तकाशी पहुंचे PSD ने जनसभा में कहा,`BJP सरकार बद्रीनाथ-केदारनाथ के पुनर्निर्माण की बात करती है लेकिन Congress मुस्लिम विवि को एजेंडे में रखती है। आशा नौटियाल स्वयं अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर चुनाव में खड़ी हुई हैं। प्रधानमंत्री के दिल में बाबा केदारनाथ बसे हुए हैं।यही वजह है कि वह उनके दर्शन करने बार-बार आते हैं। उनके नेतृत्व में केदारनाथ धाम का भव्य और दिव्य निर्माण कार्य चल रहा है।
मोटर साइकिल से रैली की अगुवाई करते CM पुष्कर सिंह धामी
उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम के साथ पूरी केदार घाटी का विकास तेजी से किया जा रहा है।इस क्षेत्र में सड़कों, पुलों, पार्कों, धार्मिक स्थलों से जुड़े कार्य किए जा रहे हैं। कांग्रेस के समय में केदारनाथ आने वालों की संख्या लगातार घटती जा रही थी। आज डबल इंजन की भाजपा सरकार में यात्रियों की संख्या हर साल निरंतर बढ़ती जा रही है। हम जल्द ही यात्रा प्राधिकरण बनाने वाले हैं। प्राधिकरण से पहले सभी हितधारकों-तीर्थ पुरोहितों होटल व्यापारियों-दुकानदारों-घोड़ा-खच्चर संचालकों की राय लेंगे। यात्रा शुरू होने से 2 महीने पहले सभी व्यापारियों को अनुमति देने का काम करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने उत्तराखंड के अंदर लैंड जिहाद, मजारों बनाने वालों को आगे बढ़ाया। उसके नेता हरीश रावत घुसपैठियों को बसाने की बात करते हैं। कांग्रेस की हरकतों की वजह से राज्य में डेमोग्राफी चेंज हो रही है। सरकार जल्द ही सख्त भू-कानून भी लेकर आएगी। भाजपा सरकार ने आशा को टिकट देकर महिलाओं के प्रति सम्मान को भी दर्शाया है। सरकारी नौकरियों में भी 30 प्रतिशत आरक्षण माताओं-बहनों के लिए किया है। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, आशा नौटियाल, MLA दिलीप रावत महंत, कुलदीप रावत मौजूद रहे।
CM पुष्कर ने हेलमेट पहन के मोटर साइकिल खुद चला के रैली की अगुवाई भी की। उनको इस अंदाज में देख लोग खूब उत्साहित नजर आए। रुद्रप्रयाग कालीमठ मंदिर के दर्शन कर उन्होंने पूजा अर्चना भी की। वह बिना किसी पूर्व कार्यक्रम के गैरसैण भी पहुंचे और रात गुजारने का फैसला किया। अपने बीच मुख्यमंत्री को पा कर स्थानीय लोग भी भौंचक्के रह गए। PSD पहले CM हैं जो बार-बार बिना Assembly Session या सरकारी आयोजन के गैरसैण जाते रहे हैं।