अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशयूथराष्ट्रीयशिक्षा

High School में अच्छे Number लाएँ-Science में बेहतरीन मुफ्त Training पाएँ:Graphic Era में DST Science Camp में मूल सिद्धांतों को साफ रखने पर Focus

पढ़ाई संग Cultural Activities भी करें-VC नरपिंदर

Chetan Gurung
दसवीं के Exams में अच्छे Number लाने वालों को Graphic Era विवि में DST Science Camp में ग्राफिक एरा में विज्ञान के विषयों का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
DST-Inspire इंटर्नशिप साइंस कैम्प देश के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी भी शामिल हैं। कैम्प के पहले दिन आज कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह ने छात्र-छात्राओं से कहा कि विज्ञान के छात्र-छात्राओं के लिए मूल सिद्धांतो को स्पष्ट रखना बहुत आवश्यक है। यह भविष्य में इंटरव्यू जैसी चुनौतियों का सामना करने में भी मददगार साबित होगा।

उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास बढ़ाने और सम्पूर्ण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। डा. नरपिन्दर सिंह ने छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने, गुरू व माता-पिता का सम्मान करने, संतुलित आहार लेने और विनम्र रहकर कढ़ी मेहनत करने की सलाह दी।
पंजाब यूनिवर्सिटी के एमरूटस प्रोफेसर प्रो. KK भसीन ने कहा कि मनुष्य का जीवन मैटिरियल्स पर निर्भर करता है। पेंसिल से लेकर कपड़ों तक में विभिन्न प्रकार के मैटिरियल का इस्तेमाल किया जाता है। हीरे का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि हीरे की तरह कीमती बनने के लिए छात्र-छात्राओं को कढ़ी मेहनत करके खुद को तराशना होगा। उन्होंने कैमिकल रिएक्शन की जानकारी दी और प्रयोग के जरिए नाईट्रेटेड कॉटन की विशेषताओं पर भी प्रकाश डाला।
CSIR-नेशनल फिजिकल लैबोरेट्री के निदेशक प्रो. वेणु गोपाल अचंता ने मेटा मैटिरियल पर कहा कि किसी भी वस्तु को सटीकता से नापने के लिए इसका उपयोग किया जाता है। इनको कृत्रिम रूप से संचरित किया जाता है। कैम्प में पण्डित पूर्णानन्द तिवारी IC जसपुर, निर्मल आश्रम ऋषिकेश, APS अल्मोड़ा, आश्रम वैदिक IC, विकासनगर, GGIC कोटद्वार, APS बीरपुर सहित 13 स्कूलों के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।

कैम्प पांच दिन चलेगा। आज ग्राफिक एरा के विशेषज्ञ प्रो. फतेह सिंह गिल ने डिफ्रैक्शन ऑफ लाइट विषय पर प्रशिक्षण दिया। इसका आयोजन केन्द्र के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग कर रहा है। कैम्प में कार्यक्रम संयोजक प्रो. अरूणिमा नायक व डा. अरूण कुमार के साथ डा. प्रतिभा नैथानी, डा. मनु पंत, डा. अंजु रानी, शिक्षक शिक्षिकाएं, पीएचडी स्कॉलर भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button