Chetan Gurung
शराब के धंधेबाजों और मदिरा नशा बेच के मौज-माल कूट रहे Bar-Hotels और उनके महकमे के संरक्षणबाज अफसरों पर CM पुष्कर सिंह धामी के सख्त फरमान के बाद DM सविन बंसल टूट से पड़े हैं। उन्होंने 5 सितारा होटल Hyatt Regency के Bar के लाइसेन्स में 50 फीसदी कटौती कर प्रबंधन को तगड़ा झटका दिया। Control के मामले में सिफर चल रहे देहरादून के District Excise Officer कैलाश बिंजोला को हटवा दिया। CM के Sharp Shooter के तौर पर उभरे SB अपने संग कई मौकों ओर SSP अजय सिंह को भी ले के Operation पर निकलते देखे जा रहे।
CM पुष्कर सिंह धामी-गलत धंधों-धंधेबाजों पर सख्त Action के लिए सख्त अफसरों को खुली छूट
———-
DM Savin Bansal
————
DM ने Special Power का इस्तेमाल करते हुए बार-रेस्तरां को Weekend पर 1 घंटा देर तक खोलने की मिली मंजूरी को भी खत्म कर डाला है। हयात सरीखे होटल के खिलाफ सख्त कदम उठाना भी जिगर की बात है। शराब के कारोबारियों और बार-रेस्तरां वालों के साथ ही DEO तो बड़ी बात है Excise महकमे के Inspector पर हाथ डालना भी टेढ़ी खीर मानी जाती है।ये काम भी सविन ने मुख्यमंत्री और CMO के आला अफसरों से मंजूरी ले के कर दिखाया है। सविन को Traffic-जमीन माफिया पर Action-अतिक्रमण के खिलाफ भी Action लेने के लिए जाना जाता है।
गाँव-शहर-कैंट Area में मौजूद तमाम अवैध Wedding Point और वहाँ चलने वाली बिना मंजूरी की कॉक्टेल दावतों पर भी उनका फरसा कभी भी पड़ सकता है। देहरादून के DEO कैलाश बिंजोला के खिलाफ DM के पास लगातार मौखिक शिकायतें आ रही थीं। खुद प्रशासन ने भी माना कि वह Over Rating को थाम पाने में एकदम नाकाम साबित हो रहे थे। Excise महकमे ने हयात होटल और DEO बिंजोला पर जो बिजली गिराई, उसके पीछे DM ही रहे। ये कोई छिपा हुआ सच नहीं है कि शराब महकमे के अफसरों और कारोबारियों की पकड़ किस कदर मजबूत रहती है। उनको छेड़ के सविन ने दोनों को ललकारा है।
SB ने बड़े Action ले के हिम्मत और हौसला दिखाया है।सरकार की छवि को मजबूत करने और चमकाने में उनके कदम काम आएंगे। ये जरूर हुआ कि इसके चलते HQ में बैठे उपायुक्त प्रभाशंकर मिश्र की Lottery लग गई। DEO Level पर अफसरों की पर्याप्त उपलब्धता न होने के आधार पर उनको देहरादून का DEO भी Additional जिम्मे के तौर पर दे दी गई। उनका Career Track Record देखना शायद महकमा भूल गया। उन पर DEO रहने के दौरान अलग-अलग जिलों में खूब संगीन Charge लग चुके हैं।
अंदरखाने की खबर है कि जल्दबाज़ी और वक्त की कमी को पैमाना बना के महकमे ने अपने स्तर पर प्रभा की लॉटरी खोल डाली। वह एक ओहदा ऊपर होने के बावजूद AC के समकक्ष कुर्सी पर आनन-फानन बिठा दिए गए। केदारनाथ By-Election-महाराष्ट्र Assembly Election में बेहद व्यस्त मुख्यमंत्री तक ये बात अभी नहीं पहुंची है।