उत्तराखंडराष्ट्रीय

मौजूं Issue::CM पुष्कर सख्ती का फरमान दे रहे-DM सविन धुआँ निकाल रहे-Excise महकमा सोया-बेखबर! अभी और Action मुमकिन! नप भी सकते हैं राजधानी के कई Excise अफसर

हर बार DM-प्रशासन ही कार्रवाई कर रहा:सड़क हादसे में 6 युवाओं की दरनाक मौतों के बावजूद आबकारी महकमे पर असर नहीं!

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी और शासन के शीर्ष अफसरों से मंजूरी ले के DM सविन बंसल ने राजधानी में बारों-Wine Shops पर उनके अवैध संचालन और तय वक्त से अधिक देर तक खोले रखने के खिलाफ जोरदार मोरचा खोला है.वह अकेले इस जंग को लड़ रहे। ऐसा लग रहा मानो आबकारी महकमा या तो पैरोकार बना है या फिर बेखबरी में सोया हुआ है। सविन के तेवरों और सरकार की मंशा को देखते हुए ये मुमकिन है कि महकमे के देहरादून के अफसर और कर्मचारियों पर वह गाज गिरा सकते हैं। गलत संचालन करने वाले बार और Wine Shops के खिलाफ ठोस कार्रवाई भी संभव है।

CM पुष्कर सिंह धामी:शराब कारोबार में उल्टे धंधों के खिलाफ सख्त Action का फरमान

—————————

 

DM सविन बंसल:CM पुष्कर सिंह धामी के फरमान पर तगड़ा Action ले के शराब कारोबारियों संग Excise महकमे के अफसरों का भी खून सुखा रहे

——————————-

अभी तक ऐसा लग रहा है कि आबकारी महकमा Action लेने और DM के साथ दौड़ने के बजाए Bar-Wine Shop वालों को बचाने में अधिक दिलचस्पी ले रहे।ऐसा हो भी चुका है।राजपुर रोड पर सचिवालय के करीब Bar को DM ने शिकायत मिलने पर छापा मार के 15 दिनों के लिए Suspend किया तो खुद Excise महकमे के आयुक्त हरी सेमवाल ने उनके फैसले को Stay कर दिया था।ये बात दीगर है कि दमदार DM ने Stay पर ही सवाल उठा दिए और Bar को खोलने से इंकार कर दिया था।

सविन का साथ उनके Senior IAS अफसर और सचिव रंजीत सिन्हा ने दिया था। रंजीत ने DM के कदम को वाजिब-जायज ठहराते हुए शासनादेश का हवाला भी दे के कार्रवाई का समर्थन किया था। सूत्रों के मुताबिक सविन ने शराब में गोरखधंधा और गड़बड़झाला को निबटाने के Operation को शुरू करने से पहले CM पुष्कर सिंह धामी और CMO के अफसरों से मंजूरी ले ली है। उनके धमाकेदार कार्रवाई से अब शराब Lobby देहरादून में हिली पड़ी है तो आबकारी महकमे में बैठे उनके पैरोकार बेचैन हैं।

मुख्यमंत्री ने सविन को खुली छूट अवैध शराब के संचालन पर ब्रेक लगाने की दी है।खुद CM ने भी आज आला अफसरों को Wine Shop-Bar को अवैध ढंग से संचालित न होने देने और तय वक्त पर बंद करना सुनिश्चित करने की हिदायत दी। DM इस लिए भी खफा बताए जाते हैं कि जो काम असल में आबकारी महकमे का है, वह उनको और प्रशासन के अफसरों को करना पड़ रहा। वह शराब में Over Rating के खिलाफ भी खुद मोर्चा संभाल रहे हैं।खुद ही Customer बन के ठेकों-Wine Shops पहुँच रहे हैं।

हैरानी इस पर जतलाई जा रही है कि जो धांधलियाँ DM और उनके जिले के अफसरों की टीम आसानी से पकड़ रही, उस पर आबकारी महकमे की नजरें क्यों नहीं जा रही? या फिर उनकी शह पर सब गोरखधंधा हो रहा। वैध-अवैध Wedding Points पर खुल के कॉकटेल पार्टियां चल रहीं।एक भी छापा महकमे ने मारा हो याद नहीं आता। सूत्रों के मुताबिक Wedding Points पर भी प्रशासन Action लेने वाला है।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button