Big Story::Silver Jubilee साल की बधाई संग PM मोदी ने ठोंकी CM पुष्कर की पीठ:कहा,`UCC-नक़ल कानून दूसरे राज्यों के लिए मिसाल:सपने साकार होते देख रहा उत्तराखंड:विकास का महायज्ञ चल रहा’:PSD को Report Card में जम के दिए Merit-Distinction अंक
आग्रह किए,`अपने गाँव घर जरूर जाएं:गढ़वाली-कुमाऊनी-जौनसारी बोलियाँ अपनी संतानों को भी सिखाएं:नदी-नौलों का संरक्षण करें’:पर्यटक-श्रद्धालुओं से कहा,`पहाड़ के लोगों से मर्यादा और कायदे सीखें’
Chetan Gurung
उत्तराखंड राज्य के गठन के Silver Jubilee साल (25 साल) पर PM नरेंद्र मोदी ने राज्य के विकास की तारीफ करते हुए CM पुष्कर सिंह धामी के Uniform Civil Code और नक़ल विरोधी कानून को अन्य राज्यों के लिए भी मिसाल करार दिया.उन्होंने केंद्र सरकार की मदद से राज्य में तेजी से हो रहे विकास का खुल के जिक्र किया.मोदी के भाषण का एक-एक अंश पुष्कर सरकार के Report Card में जम के अंक बरसाते रहे.केदारनाथ धाम का दिव्य और भव्य विकास कार्य हो रहा.मोदी के एक-एक लफ्ज PSD की रिपोर्ट कार्ड में Merit-Distinction अंक के तौर पर भी देखा गया.केदारनाथ धाम के भव्य और दिव्य विकास का वादा भी मोदी ने किया.
अपने Video सन्देश में प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने कुछ साल पहले बाबा केदार के दर्शन के बाद उनके चरणों में बैठ के बड़े विश्वास से कहा था कि ये दशक उत्तराखंड का होगा.आज उत्तराखंड विकास के नए Record बना रहा.पिछले साल के Sustainable Development Goal Index में उत्तराखंड को पहला स्थान, ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस में एचीवर्स और Start Up में Leader श्रेणी में शामिल किया गया. विकास दर में सवा गुणा का विकास हुआ है.इस साल GST संग्रह में 14 फ़ीसदी उछाल आया है.प्रति व्यक्ति आय सवा लाख सालाना से 2.6 लाख रूपये सालाना हो गया.साल-2014 के बाद युवाओं के लिए नए रास्ते खेल रहे.औद्योगिक विकास हो रहा है.
उत्तराखंड के लोगों को अलग राज्य के लिए लम्बे समय तक संघर्ष करना पड़ा था.अटल की अगुवाई वाली NDA सरकार ने सपने को पूरा किया.जो सपने देखे थे, वे आज पूरे होते देख रहे.BJP उत्तराखंड के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही.आयुष्मान योजना-हर घर में नल से जल-सड़क बना के विकास की दर को उत्तराखंड में तेज किया गया है.Double Engine की सरकार का फायदा ये हुआ कि राज्य को केंद्र से Double अनुदान मिल रहा.उत्तराखंड में 2 लाख करोड़ रूपये के Projects केंद्र के चल रहे हैं.2026 तक ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल Projects पूरी होगी.देहरादून-दिल्ली Express Way पूरा होने से दोनों शहरों की दूरी ढाई घंटे में पूरी हो जाएगी.युवाओं के रोजगार की गुंजाईश और बढ़ेगी.उत्तराखंड में विकास का महा यज्ञ चल रहा है.
केदारनाथ धाम में भव्य और दिव्य विकास कार्य हो रहे.बद्रीनाथ धाम में भी तेजी से विकास हो रहा.उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा.इससे युवाओं के रोजगार में इजाफा होगा.होटल से ले के Home Stay और टैक्सी से ले के टेक्सटाइल वालों को बहुत फ़ायदा हुआ है.आज उत्तराखंड ऐसे निर्णय ले रहा और नीतियाँ बना रहा जो देश के लिए उदहारण बन रही हैं.उत्तराखंड ने गहन अध्ययन के बाद UCC लागू किया.इसको मैं Secular Civil Code कहता हूँ.आज UCC पर पूरा देश चर्चा कर रहा.इसकी जरूरत महसूस कर रहा.उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए नक़ल विरोधी कानून लागू किया.नक़ल माफिया पर सख्त कार्रवाई की.आज समय से और पूरी पारदर्शिता से भर्तियाँ हो रही हैं.ऐसे कितने ही कार्य हैं, जिसमें उत्तराखंड की सफ़लता दूसरे राज्यों के लिए प्रेरणा बन रही.
PM ने कहा कि आज 9 नवम्बर है. जो बहुत शुभ और शक्ति कर प्रतीक है.9 आग्रह करते हुए कहा कि 5 आग्रह उत्तराखंड के लोगों और 4 आग्रह बाहर से आने वालों से करना चाहूँगा.गढ़वाली-कुमाऊनी-जौनसारी बोली के संरक्षण को बहुत जरूरी करार देते हुए कहा कि यहाँ के लोगों को अपनी आने वाली पीढ़ी को भी ये बोलियाँ सिखानी चाहिए.हर महिला माँ नंदा का रूप करार देते हुए एक पेड़ माँ के नाम लगाने की अपील की.जलवायु परिवर्तन की चुनौती से लड़ने के लिए पर्यावरण और नदी-नौलों का संरक्षण करें.अपने गाँव लगातार जाएं.Retirement के बाद तो जरूर जाएं.अपने गाँव से जुड़ें.मजबूत रिश्ते रखें.पुराने घरों को बचाएं.इन घरों को भूले नहीं.उनको Home Stay बना के आय बढ़ाएं.देश के कोने-कोने और विदेशों से भी उत्तराखंड आते हैं.
उन्होंने पर्यटकों से कहा कि वे पहाड़ों में गन्दगी न फैलाएं.Single Use Plastic का इस्तेमाल न करें.Vocal for Local हों.अपने पर्यटन Budget का 5 फ़ीसदी स्थानीय उत्पादों पर खर्च करें.Traffic Rules का ख्याल रखें.धार्मिक स्थलों के रीति-रिवाजों और कायदों के बारे में यात्रा से पहले जरूर पता करें और ख्याल रखें.उन्होंने प्रवासी उत्तराखंडियों के सम्मेलन का जिक्र करते हुए प्रवासियों से भी राज्य के विकास में बड़ी भूमिका निभाने की अपील की.
पधानमंत्री मोदी के आज के Video सन्देश और इसमें पुष्कर सरकार की उपलब्धियों तथा कार्यों-उनके दौर में हो रहे विकास को सपाट ढंग से नहीं लिया जा सकता है.इसमें छिपे सियासी मायनों को जरूर तलाशा जाएगा.PM ने न सिर्फ पुष्कर सरकार और मुख्यमंत्री के फैसलों पर गहरी मुहर लगाईं बल्कि ये भी साफ़ किया कि ठोस-साहसिक-अभिनव और रचनात्मक फैसलों का वह समर्थन करते हैं.उनका एक-एक शब्द PSD के लिए Certificate में दर्ज Merit-distinction अंक कहा जा सकता है.