उत्तराखंडक्राइमदेशराष्ट्रीय

DGP अभिनव की खरी-खरी:सख्त फरमान,`जुर्म पर काबू हो-Traffic दुरुस्त: Highway पर धरना-प्रदर्शन-जुलूस पर FIR करें:हर जुर्म दर्ज हो’

Chetan Gurung

DGP अभिनव कुमार ने आज कानून-व्यवस्था और अन्य अहम मुद्दों पर समीक्षा बैठक में साफ़ लफ्जों में मातहतों को चेताया कि जुर्म पर हर हाल में काबू पाया जाए.कानून-व्यवस्था और Traffic एकदम दुरुस्त रहे.जुर्म होता है तो उसको Registered जरूर किया जाए.इसमें इजाफा होता है तो उसकी समीक्षा थाना-Circle स्तर पर जरूर हो.

DGP Abhinav Kumar

———————-

उन्होंने सम्पत्ति की बरामदगी 61 प्रतिशत से नीचे करने वाले जिलों को इसमें वृद्धि करने के निर्देश दिए। ईनामी अपराधियों पर प्रभावी Action करने और गुमशुदा लोगों को उनके परिजनों से मिलाने के लिए अभियान को प्रभावी करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नए कानूनों में BNS के अन्तर्गत दर्ज होने वाले मुकदमों की विधिक प्रक्रिया का सभी कप्तान अध्ययन कर आने वाली समस्याओं से अवगत कराएं. थाना स्तर पर कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.वर्ष-2025 से कप्तान पर्यवेक्षण के लिए जिम्मेदार होंगे।

DGP-IGP Conference में BNS की Success Story को High light करने के लिए कप्तानों को हिदायत दी गई.पुराने कानूनों के मुकाबले नए कानून से होने वाली सहूलियत की Success Story को PHQ भेजने के भी निर्देश जारी हुए। e-FIR व Zero FIR में दर्ज मुकदमों की समीक्षा के बाद आंकड़ों का Segregation करने और आने वाली समस्या/ फीडबैक लेकर समाधान करने के निर्देश भी दिए गए.

अभिनव ने कहा कि आम लोग व उत्तराखण्ड से बाहर रहने वाले लोग Online FIR  को प्राथमिकता देते हैं. आने वाले समय में इसी Module पर कार्य किया जाएगा। State Police Chief ने 10 नवंबर से ओवर लोडिंग वाहनों, डग्गामार वाहनों, शराब पीकर  वाहन चलाने वालों के विरूद्ध पूरे राज्य में विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ओवरलोडिंग के कारण होने वाली सड़क दुर्घटना में SoP के मुताबिक वाहन मालिक, ड्राइवर, कंडक्टर के विरूद्ध अनिवार्य रूप से मुकदमा दर्ज करने की हिदायत भी दी गई.

10 साल में ओवर लोडिंग के चलते हुई सड़क दुर्घटना के Hot Spot को Identify वहां बोर्ड, क्रैश बैरियर लगाने के सख्त निर्देश भी दिए गए। DGP ने धरना-जलूस-प्रदर्शन कर National Highway रोकने या उस पर यातायात बाधित करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश भी दिए.अगले साल उत्तराखण्ड राज्य के 25वें स्थापना दिवस पर ITBP के साथ उत्तराखण्ड पुलिस के संयुक्त नन्दा देवी Expedition के आयोजन और गंगोत्री से हरिद्वार तक राफ्टिंग के माध्यम से गंगा  सफाई अभियान के आयोजन पर भी बैठक में विचार किया गया.

साल-2025-26 की 4 धाम यात्रा को सुव्यवस्थित करने के लिए अभी से Home Work करने पर बल दिया.ADGP (Intelligence) अजय प्रकाश अंशुमान, KS नगन्याल (IGP-गढ़वाल), IGP (L and O) नीलेश आनन्द भरणे, IGP और Director (Traffic) अरूण मोहन जोशी भी बैठक में थे.DIG सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस, P रेणुका देवी और Virtual तौर पर सभी कप्तान और रेलवे-STF के अधिकारी बैठक का हिस्सा बने।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button