Chetan Gurung
वित्त महकमे की प्रतिष्ठा ठोंक-बजा के प्रस्तावों को मंजूरी देने और कंजूसी से बजट जारी करने की है लेकिन आज Chief Secretary राधा रतूड़ी ने सरकारी खजाने की चौकीदार महकमे के अफसरों को आड़े हाथों लेते हुए साफ़ लफ्जों में हिदायत दी कि मंजूर प्रस्तावों पर बजट जल्दी जारी कर अधूरी योजनाओं को जल्द पूरा कराएं.वह शासनादेश जारी किए जाने में नाहक देरी पर अधिक खफा दिखाई दीं.
CS ने सचिवों की गैर हाजिरी में File Work और शासकीय कार्यों में विलम्ब न होने देने के लिए सीधे खुद से सम्पर्क करने के निर्देश अफसरों को दिए.Missing Link Fund के तहत जिन विभागों में प्रस्ताव DPR, TAC या DFC में उलझी या लटकी है, उनको भी जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए।
सोमवार को सचिवालय में उन्होंने Missing Link से सम्बंधित योजनाओं की प्रगति की गहरी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मिसिंग लिंक फडिंग अपूर्ण योजनाओं को पूरा करने का स्वर्णिम अवसर है। सभी विभाग अपने स्तर पर ऐसी आधी-अधूरी योजनाओं का गंभीरता से आंकलन करें.फील्ड ऑफिसर्स से भी जानकारी लें। सभी विभाग योजनाओं की ऑनरशिप लें.योजनाओं की स्वीकृति व क्रियान्वयन में प्रक्रियाओं की स्पष्टता व सरलीकरण के निर्देश भी दिए।
RR ने हिदायत दी कि पूर्व में स्वीकृत प्रस्तावों की प्रगति भी PM गतिशक्ति पोर्टल पर नियमित अपलोड की जाए। अफसर सरकारी कार्यों को तेजी से करने की संस्कृति को विकसित करें. बैठक में सचिव शैलेश बगौली, दिलीप जावलकर, डा BVRC पुरुषोत्तम,चंद्रेश यादव तथा वर्चुअल माध्यम से जिलाधिकारी (चंपावत) मौजूद रहे।