Chetan Gurung
केदारनाथ By-Election के लिए परचा दाखिल करने के दौरान आज CM पुष्कर सिंह धामी ने BJP प्रत्याशी आशा नौटियाल के साथ लगातार मौजूदगी दर्ज करने के साथ ही लोगों से कहा कि PM नरेंद्र मोदी और मेरे लिए बाबा केदार की धरती का विकास सदा सबसे ऊपर रहा है.Congress ने हमेशा यहाँ के लोगों को भ्रमित करने की कुचेष्टा की.कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने भी आज प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के साथ पहुँच के नामांकन दाखिल किया.
BJP प्रत्याशी आशा नौटियाल की परचा दाखिल करने के दौरान CM पुष्कर सिंह धामी और BJP के अन्य प्रमुख चेहरे साथ थे
————————-
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने सदैव केदारनाथ के विकास को प्राथमिकता दी है.आगे भी केदारनाथ में विकास कार्य पूरी रफ़्तार से होंगे.आगे जारी रहेंगे। ऊखीमठ (रुद्रप्रयाग) में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में उन्होंने 20 नवबंर को होने वाले केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत देने के लिए जोशोखरोश से मतदान में शिरकत करने की अपील की.
उखीमठ में CM पुष्कर सिंह धामी की जनसभा में महिलाओं में जोश दिखा
—————–
उन्होंने कहा कि केदार भूमि से प्रधानमंत्री का गहरा रिश्ता और लगाव है। यहीं से उन्होंने कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का होगा। केदारनाथ क्षेत्र की पूर्व विधायक स्व. शैलारानी रावत को याद करते हुए कहा कि उन्होंने ने सदैव केदारनाथ के विकास को प्राथमिकता दी। मैंने संकल्प लिया था कि जब तक क्षेत्र को नया विधायक नहीं मिल जाता,वह स्वयं केदारनाथ सीट के विधायक के तौर पर लोगों की सेवा करेंगे.
PSD ने कांग्रेस पर तुष्टीकरण और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसने हमेशा जात-पात की राजनीति करके समाज में विभाजन का कार्य किया है। कांग्रेस के शासनकाल में रोज़ाना नए-नए घोटाले सामने आते थे। बाबा केदार के नाम पर भी झूठ फैलाने की कोशिश की. दिल्ली में केदारनाथ का दूसरा मंदिर बनवाने की अफवाह फैलाई। खुद मुंबई में बद्रीनाथ के नाम से मंदिर का निर्माण किया.
CM ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में डेमोग्राफी परिवर्तन को रोकने के लिए कड़ी मॉनिटरिंग कर रही.लैंड जिहाद और थूक जिहाद पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। लोकसभा सांसद अनिल बलूनी, राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम भी दोनों मौकों पर उपस्थित रहे।
नामांकन पत्र भरने के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत PCC अध्यक्ष करण माहरा-गणेश गोदियाल के साथ
————————–
मनोज रावत ने परचा दाखिल करने के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के साथ ही प्रदेश सह प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा-गणेश गोदियाल-यशपाल आर्य,हरीश रावत-प्रीतम सिंह भी मौजूद थे.