Chetan Gurung
केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव में BJP ने आशा नौटियाल और Congress ने मनोज रावत को प्रत्याशी बना के पुराने चावलों पर यकीन करना बेहतर समझा.छोटे से पहाड़ी सीट की सियासी अहमियत बेहद अधिक समझी जा रही है.खास तौर पर PM नरेंद्र मोदी के आराध्य बाबा केदार की धरती होने के चलते.CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अवाम और राज्य के विकास के लिए सरकार ने जो ठोस कदम उठाए हैं,उस पर ही वोट पड़ेंगे.
CM पुष्कर सिंह धामी और PM नरेंद्र मोदी के नजरिये से देखें तो केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव बहुत अहम है
————————–
आशा दो बार और मनोज एक बार के इसी सीट से MLA रह चुके हैं.BJP की शैला रानी रावत के निधन से ये सीट खाली हो गई.उनकी बेटी ऐश्वर्या भी इस सीट से चुनाव लड़ने की इच्छुक और टिकट की दावेदार समझी जा रही थी.पार्टी ने उत्तराखंड महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष और पहले भी 2 मौकों पर MLA रह चुकी आशा को बतौर प्रत्याशी तरजीह देना पसंद किया.
मनोज Congress में गणेश गोदियाल की लॉबी का तगड़ा आशीर्वाद है.उनको BJP से अधिक चुनौती अपने घर से मिलने की आशंका है.वह इस चुनौती को भेदने में सफल रहते हैं तो ही BJP को मात देने की सोच सकते हैं.Congress के हौसले बद्रीनाथ और मंगलौर उप चुनाव जीत के बढ़े हुए हैं.BJP ने भले इसको बहुत गंभीरता से नहीं लिया.खास तौर पर ये देखते हुए कि ख़राब प्रत्याशी चयन के चलते बद्रीनाथ में जीत की उम्मीद पहले ही नहीं थी.मंगलौर में जातीय समीकरण एकदम विपरीत थे.फिर भी वहां जोरदार टक्कर बीजेपी ने दी थी.
केदारनाथ उप चुनाव को सामान्य सियासी जंग से इतर देखा जा रहा है.CM पुष्कर इस सीट को किसी भी कीमत पर जीतने के लिए जान लड़ा देंगे.BJP का एक-एक सिपहसालार इस लड़ाई को जीतने के लिए मोर्चे पर झोंक दिया जाएगा.खुद CM इस लड़ाई की कमान संभाल रहे हैं.उनको आम तौर पर चुनाव जीतने के लिए बेहद Lucky और भाग्यशाली माना जाता है.उन्होंने जिन भी लोकसभा और विधानसभा सीटों पर प्रचार किए, वहां उनकी पार्टी ने विजय पताका आम तौर पर फहराने में कामयाबी पाई है.
केदारनाथ चुनाव पर मुख्यमंत्री ने कहा कि BJP के लिए अच्छा पहलू चुनाव में ये है कि उसके पास केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को ले के मोर्चे पर उतरने का Advantage है.उत्तराखंड सरकार ने UCC-भू-कानून-महिलाओं को नौकरियों में आरक्षण-धर्मान्तरण-प्रतियोगी परीक्षाओं में नक़ल रोकने के कानून से लोगों और युवाओं को जोरदार राहत देने के साथ ही उनकी उम्मीदें जगाई है.