उत्तराखंडक्राइमदेशराजनीतिराष्ट्रीय

DM सविन का शराब में गोरखधंधे पर फिर जोरदार हमला:चारों तरफ छापों की बौछार:Over Rating-अनियमतता पर Action:आबकारी महकमे के अहमक अफसरों का सूखा खून

47 में गड़बड़ी-27 में Over Rating पकड़ी गई:महकमे पर लगातार उठने लगी अंगुली:CM पुष्कर के सख्त आदेश पर हो रही कार्रवाई

Chetan Gurung

खुद एक दिन ग्राहक बन के दारू खरीद के Over Rating की शिकायत Confirm होने के बाद से ही देहरादून के DM सविन बंसल अब ऐन दिवाली से पहले शराब के गोरखधंधों को काबू करने और शराब माफिया किस्म के लोगों को कठोर नसीहत देने में जुटते हुए आज राजधानी की चारों दिशाओं में स्थित शराब की दुकानों पर छापों की बौछार कर माफिया तंत्र के साथ ही महकमे के अहमक किस्म के अफसरों का भी हलक सुखा डाला.CM पुष्कर सिंह धामी ने शराब के धंधे में चल रहे कालाबाजारी को सख्ती से रोकने के निर्देश Collector को दिए हैं.DM हाल ही में सचिवालय के एकदम सामने राजपुर रोड स्थित Opal Bar के लायसेंस को Suspend करने और इस मामले में Excise Commissioner हरिचंद सेमवाल के Stay Order को भी एक किनारे रख के उनसे ही अपने आदेश में कमी को पूछने को ले के भी सुर्ख़ियों में आ चुके हैं.

CM पुष्कर सिंह धामी-शराब के गोरखधंधे पर सख्ती

—————————

DM Savin Bansal:खुद ही ग्राहक बन के Over Rating पकड़ चुके हैं

————————–

सविन को राज्य के सबसे अधिक Active और आक्रामक जिलाधिकारी के तौर पर ख्याति मिल चुकी है.वह हर वह कदम बिना सांस लिए उठाते नजर आए हैं, जो आम लोगों से सीधा वास्ता रखते हैं और सरकार की छवि-प्रतिष्ठा को फायदा पहुँचता है.लोगों की समस्याओं को दूर करने-अवैध पटाखा गोदाम-अवैध खनन पर कार्रवाई में वह बेहद सक्रिय दिख रहे हैं.शराब के कारोबारियों और माफिया तंत्र की अफसरशाही और सियासी तंत्र में मजबूत घुसपैठ से हर कोई वाकिफ है.इसके बावजूद DM एक किस्म से हंटर-लठ ले के उन पर पिल पड़े हैं.

वह न किसी के रसूख और दबाव में आ रहे न ही जरा-ज़रा सी गलती पाए जाने पर भी शराब कारोबारियों को बख्शने को राजी दिख रहे.उनका खौफ सिर्फ कारोबारियों पर ही नहीं बल्कि उनको खुल के अनैतिक संरक्षण देने वाले आबकारी महकमे के अफसरों और सियासी पकड़ वालों पर भी तारी हो चुका है.आज भी DM के आदेश पर तमाम टीमों ने एक साथ अभियान छेड़ के लगभग हर जगह कई दुकानों को Print Rate-तय कीमत से अधिक पर दारू बेचते हुए पकड़ा.60 से अधिक दुकानों पर छापे डाले गए.किसी पर 50 हजार तो किसी पर 75 हजार और 1 लाख रूपये तक का दंड तय कीमत से अधिक पर दारू बेचना पाए जाने पर लगाया गया.47 दुकानों में कमियां पाई गईं.27 में Over Rating पकड़ी गई.

सुद्धोवाला,ऋषिकेश-रानीपोखरी-रायवाला-माजरा-कारगी चौक-मोथरोवाला में दुकानों पर दनादन प्रशासन की टीम के छापों ने खलबली मचा डाली.अधिकांश दुकानों में Over Rating पकड़ी गई.सुद्धोवाला में अनुज्ञापी भुवन चन्द जोशी विदेशी मदिरा की दुकान में Royal Stag Classic 810 रूपये के बजाए 820 रूपये में बेची जा रही पकड़ी.स्टॉक रजिस्टर भी 24 सितम्बर के बाद नहीं भरा गया था.सेलाकुई में अनुज्ञापी भगवान सिंह पंवार की विदेशी मदिरा की दुकान में बीयर तथा 1 Blenders Pride की बोतल अधिक कीमत पर बेची जा रही थी.

कण्डोली में सौरभ मक्कड़ पुत्र अनिल मक्कड़ के Store पर भी अनियमितता पाई गई.Stock Register नहीं था.Red Label की बोतल पर कीमत ही नहीं दर्ज थी.माजरीग्रान्ट में गोपनीय रूप से एक बडवाईजर बीयर की बोतल का Payment GPay से 260 रूपये किया गया। बोतल पर प्रिन्ट रेट 245 रूपये था। मालटा भी 10 रूपये अधिक 350 रूपये में बेची जा रही थी.अनुज्ञापी गणेश सिंह एवं राजेन्द्र सिंह की भानियावाला में विदेशी शराब की दुकान में भी तय से अधिक कीमत वसूलना पाया गया.

DM सविन के मुताबिक छापों में अनियमिता और Over Rating के दोषी दुकानों के मालिकों पर जुर्माना लगाया गया है.फटकार के साथ चेतावनी भी दी गई है.जिला प्रशासन की तूफानी कार्रवाइयों से अनुज्ञापियों के साथ ही शराब महकमे के छोटे-बड़े अफसर और उनको संरक्षण देते रहे परदे के पीछे रह के मौज काटने वाले बेहद बेचैन और परेशान हैं.सविन आने वाले दिनों में अपने तेवर और तीखे कर सकते हैं.उनके काम करने के अंदाज यही बयां कर रहे हैं.ऐसा हुआ तो शराब माफिया और आबकारी महकमे के अफसरों के लिए सुकून का एक-एक पल भी हासिल करना ना-मुमकिन सा हो जाएगा.

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button