उत्तराखंडदेशयूथराजनीतिराष्ट्रीय

घोड़ाखाल सैनिक स्कूल को CM पुष्कर का शानदार तोहफा:सिंथेटिक ट्रैक के साथ स्टेडियम-कृत्रिम घास युक्त फुटबॉल मैदान का निर्माण करेगी सरकार

Virtual Address किया,`ऐतिहासिक सैनिक स्कूल देश-समाज के लिए समर्पित अनुशासित नागरिक

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल के सैनिक स्कूल-घोड़ाखाल को उसके सालाना समारोह को Virtually संबोधित करने के दौरान सिंथेटिक ट्रैक से सज्जित स्टेडियम और कृत्रिम घास से युक्त फुटबाल मैदान के निर्माण का तोहफा देने का ऐलान किया.

उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल में सिंथेटिक ट्रैक युक्त स्टेडियम बनाया जाएगा तथा कृत्रिम घास युक्त फुटबॉल मैदान का निर्माण भी किया जाएगा। स्कूल की 10वीं बार राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में सर्वाधिक प्रविष्टियां देने के रिकॉर्ड तथा 10वीं बार रक्षा मंत्री ट्रॉफी जीतने के लिए मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह स्कूल ने राष्ट्र और समाज के कर्मठ, लगनशील, अनुशासित और दृढ़ संकल्पित नागरिक तैयार करता है।

उन्होंने कहा कि इस विद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात बहुत से लोग आज देश की सेना में तथा अन्य क्षेत्रों में उच्च पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। देवभूमि वीरों की भूमि है-सैनिकों की धरती है। हमारी सरकार सैनिकों के समर्पण और जज्बे का हमेशा सम्मान करती है। सैन्य सुधार के अंतर्गत वन रैंक-वन पेंशन,  सेना का पुनर्गठन,  स्वदेशी रक्षा तकनीक को बढ़ावा देना, सेना का आधुनिकीकरण कार्य किए हैं।

CM ने कहा कि प्रदेश सरकार ने शहीद परिजनों को मिलने वाली अनुग्रह राशि 5 गुना बढ़ाई है।  शहीद के परिजन को सरकारी नौकरी दे रही है. पूर्व सैनिकों की तरह उनको छूट दी जा रही है।  बलिदानियों की स्मृति में सैन्यधाम का निर्माण देहरादून में किया जा रहा है। सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन विजय सिंह और उनके स्टाफ की भी प्रशंसा की.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button