उत्तराखंडदेशपर्यटनराजनीतिराष्ट्रीय

नयार उत्सव से यमकेश्वर को विश्व पटल पर मिलेगी पहचान-CM पुष्कर:धारी देवी मंदिर में पूजा भी की

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को यमकेश्वर के ग्राम पंचायत किनसुर बागी में 3 दिवसीय नयार उत्सव-2024 के उद्घाटन के साथ ही गंगा पूजन करने के साथ ही महाशीर मछली के सीड्स डाले तथा राफ्टिंग दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लगे हाथों उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए 7 घोषणाएं भी कीं.उन्होंने धारी देवी मंदिर पहुँच के दर्शन और पूजा-अर्चना भी की.

उन्होंने देवप्रयाग-सतपुली मोटर मार्ग, देवप्रयाग-बुआखाल को राष्ट्रीय राजमार्ग में विकसित करने, नांद नदी सड़क का 6 किमी का निर्माण, झूला क्षेत्र में मिनी स्टेडियम की स्वीकृति, पशुलोक मोटर मार्ग पर गंगा भोगपुर के निकट बीन नदी डबल लेन RCC पुल का निर्माण, जाखणीखाल-ढंडोली मोटर मार्ग का डामरीकरण व डिग्री कॉलेज की स्थापना के ऐलान किए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नयार उत्सव-2024 से इस क्षेत्र को विश्व पटल पर पहचान मिलेगी. क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों से व्यापारिक आर्थिक व सांस्कृतिक रूप से विकास होगा। गंगा व नयार संगम स्थल और व्यास की तपोस्थली के विकास का विस्तार होगा.

CM ने कहा कि सिंगटाली पुल का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने का वायदा पूरा किया. युवाओं को रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में लगातार कार्य किए जा रहे हैं। स्वरोजगार पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 3 सालों में 17 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की गई है। राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद सभी भर्ती परीक्षाएं पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुई हैं।

मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर के नेतृत्व में राज्य सरकार ने जनहित अनेक बड़े और अहम फैसले लिए हैं। हाल ही में कैबिनेट ने गरीब महिलाओं को वर्ष 2027 तक 3-3 सिलेंडर मुफ्त दिए जाने, वन्यजीव संघर्ष में घायलों को अटल आयुष्मान योजना से मुफ्त उपचार मुहैया कराने का फैसला किया है।

इस अवसर पर विधायक रेनू बिष्ट, राजकुमार पोरी, जिलाधिकारी डॉ० आशीष चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत उपस्थित थे

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button