
Chetan Gurung
Uttarakhand Film Development Council के CEO और VC-MDDA बंशीधर तिवारी ने Graphic Era Hill University में शुरू Short Film Festival `वेव्स’ में कहा कि आज का दौर बेहतरीन Contents आधारित फिल्मों का है। उत्सव में मौजूदा समाज और संस्कृति में आ रहे बदलाव पर आधारित फिल्में लोगों को बांधने में कामयाब रहीं।
उत्सव शुरू होते ही विवि का माहौल फिल्म, संगीत और अभिव्यक्ति के रंगों से भर गया है। Chief Guest बंशीधर ने कहा कि सिनेमा हो, पत्रकारिता हो, या Social Media अच्छे विषय का होना Mandatory है। 3 दिवसीय Festival में लगभग 55 शॉर्ट फिल्म्स, डॉक्युमेंट्रीज और म्यूजिक विडियोज का प्रदर्शन किया जाएगा।
पहले दिन पीसेज ऑफ पार्टीशन, दरमियां, द सेंट ऑफ तुलसी, सेल्फी प्लीज, एम्टी समेत 22 शॉर्ट फिल्म्स, डॉक्युमेंट्रीज और म्यूजिक Videos प्रदर्शित किए गए। Joint CEO नितिन उपाध्याय ने कहा कि हर कहानी में ताकत होती है। जरूरत है उसे सच्चाई और जुनून के साथ कहने की।
गढ़वाल पोस्ट के संस्थापक सतीश शर्मा ने कहा कि शॉर्ट फिल्म केवल मनोरंजन नहीं आज की पीढ़ी की सोच, संघर्ष और सपनों का आईना है। कम समय में बड़ी बात कहने का हुनर ही असली सिनेमा की पहचान है। जाने-माने अभिनेता गोपाल दत्त ने छात्र-छात्राओं से कहा कि सिनेमा सिर्फ ग्लैमर नहीं जिम्मेदारी भी है। आप जो दिखाते हैं वही समाज सोचता है।
फिल्म प्रदर्शन के दौरान कहीं किसी कहानी ने हंसाया, तो कहीं किसी सच्चाई ने आंखें नम कर दी। मनोरंजन के साथ दिल छूने का भी कमाल कर दिखाने में फिल्में सफल रहीं। वेव्स फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर अनमोल आजगांवकर, को-ऑर्गेनाइजर अरुण कुमार बियास, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. अमित आर भट्ट, मास मीडिया एंड कम्युनिकेशन विभाग की हेड डा. ताहा सिद्दीकी इस दौरान मौजूद रहे।