ज्वालापुर Jewellers Robbery!!DGP अभिनव ने हरिद्वार पहुँच किया Shop का मुआयना:पुलिस अफसरों को जल्द सभी डकैत गिरफ़्तार करने के दिए आदेश:पुलिस-STF डकैतों के पीछे लगी
आभूषण कारोबारी से किया वादा,`जल्द सींखचों के पीछे होंगे डकैत’:CM पुष्कर ने एक दिन पहले शासन-प्रशासन से जुड़े अफसरों को कानून-व्यवस्था पर लगाईं थी फटकार
Chetan Gurung
DGP अभिनव कुमार आज खुद हरिद्वार पहुंचे और ज्वालापुर Jewellery Robbery पर पुलिस अफसरों की Dam कोठी में बैठक लेते हुए उनको सख्त हिदायत दी कि जल्द से जल्द सभी डकैत सींखचों के पीछे पहुंचाए जाएं.उन्होंने जिस आभूषण की दुकान को लूटा गया,उसके मालिक से मिल के उनको आश्वस्त किया कि डकैत बच नहीं सकते हैं.पुलिस और STF जल्द से जल्द उनको गिरफ्तार करने में सफल हो जाएंगे.CM पुष्कर सिंह धामी ने एक दिन पहले ही कानून-व्यवस्था पर बहुत सख्त तेवर दिखाते हुए शासन-प्रशासन के अफसरों को आड़े हाथों लिया था.
DGP ने दुकान मालिक व पुलिस अधिकारियों से घटना के बारे में बारीकी से जानकारी ली.ये स्वीकार किया कि उत्तराखंड पुलिस के लिए यह डकैती एक गंभीर घटना और बेहद बड़ी चुनौती है.पुलिस इसको बेहद संजीदगी से ले रहे है। पत्रकारों से उन्होंने कहा कि डकैत जो भी हों, बच नहीं सकेंगे.पुलिस उनको खोज के सही जगह पहुंचाएगी.
पुलिस महानिदेशक ने डैम कोठी में समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था पर मंथन करने के साथ ही जरूरी और एहतियातन कदम उठाने के आदेश दिए.अपराध नियंत्रण के लिए आपसी समन्वय के साथ ही सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान को जरूरी बताया.बड़े स्तर पर किरायेदारों और बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन अभियान चलाने की हिदायत भी दी.
DGP ने बैठक में कप्तान प्रमेन्द्र डोभाल को डकैती के साथ ही कानून-व्यवस्था पर कई ताकीद की और उस पर सख्ती से अमल करने की चेतावनी दी.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ज्वालापुर Robbery और कानून-व्यवस्था को ले के बेहद संजीदा हैं.वे इसमें हर हाल में जल्द सुधार देखना चाहते हैं.
दिन दहाड़े रानीपुर मोड़ (व्यस्ततम बाजार) पर आभूषण की दुकान में पड़ी करोड़ों रूपये की डकैती ने उत्तराखंड पुलिस की फिर छिछालेदर कर दी है.देहरादून में भी राजपुर रोड पर ऐसी ही किस्म की डकैती आभूषण की बड़ी दुकान पर पड़ी थी.ज्वालापुर डकैती में एक Video भी सामने आया है.इसमें मोटर साइकिल पर भाग रहे एक डकैत पर एक पैदल व्यक्ति बहादुरी के साथ पत्थर से हमला कर रहा है.
डकैत पहले तो बाइक छोड़ के भाग जाता है.फिर पिस्तौल ले के लौट आता है.पत्थर से हमला करने वाला फिर भी डरता नहीं है.वह डकैत पर फिर पत्थर मार के हमला करता है.जवाब में डकैत गोली चला रहा है.गोली किसी को नहीं लगती है.ये सब मुख्य मार्ग पर लोगों की आवाजाही के दौरान ही होता दिख रहा है.