उत्तराखंडदेशराजनीति

PM ने मानी CM पुष्कर की गुजारिश-Cabinet ने कहा Thank You मोदी जी:आपदा राहत कार्यों से जुड़ी NDRF-SDRF दरों में इजाफा:गैरसैंण Assembly में पेश होने वाले अनुपूरक बजट को हरी झंडी

शहीद कैप्टेन दीपक को मौन रख के मंत्रिमंडल ने दी श्रद्धांजलि

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी की राज्य में आपदा के दौरान होने वाले राहत कार्यों से जुड़ी दरों में इजाफा की गुजारिश PM नरेन्द्र मोदी ने मंजूर कर इसके आदेश भी जारी करा दिए.आज Cabinet बैठक में इस पर प्रस्ताव ला के प्रधानमंत्री के साथ ही HM अमित शाह का भी धन्यवाद करते हुए आभार जताया गया.बैठक में 21 अगस्त से गैरसैण में होने वाले विधानसभा सत्र में पेश होने वाले अनुपूरक बजट को मंजूरी दी गई.

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शनिवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में और भी तमाम अहम फैसले लिए गए.

केन्द्रीय गृह मंत्रालय के आपदा प्रबन्धन प्रभाग के ने NDRF-SDRF की दरों को नए सिरे से लागू किया है.मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से गुजारिश की थी.ये फैसले भी बैठक में लिए गए-

`-राज्य में नीति नियोजन से सम्बंधित संस्थान ‘स्टेट इंस्टिट्यूट फ़ॉर एम्पोवेरिंग एंड ट्रांस्फोर्मिंग उत्तराखंड (सेतु)’ के नाम को परिवर्तित कर भारत सरकार में गठित आयोग की तर्ज पर ‘स्टेट इंस्टिट्यूट फ़ॉर एम्पोवेरिंग एंड ट्रांस्फोर्मिंग उत्तराखंड (सेतु) आयोग’ करने को स्वीकृति।

2-उत्तराखंड खाद्य सुरक्षा सेवा संवर्ग(समूह क, ख और ग)सेवा संशोधन नियमावली-2024 प्रख्यापित करने को स्वीकृति।

3-उत्तराखंड राज्य प्रोटोकॉल(अराजपत्रित) सेवा नियमावली 2024 के प्रख्यापन को मंजूरी।

4-ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा विभाग के अंतर्गत उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के वित्तीय वर्ष 2022-23 के वार्षिक वित्तीय प्रत्यावेदन को विधानसभा के पटल पर रखने को मंजूरी

5-राज्य की सहकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी मिलों में मृतक आश्रितों को नियुक्ति प्रदान करने की मंजूरी।

(राज्य की सहकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी मिलों में शासनादेश (दिनांक 12 जून 2018) के जरिये  मृतक आश्रितों की नियुक्ति पर लगी रोक को “राज्य की सहकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी मिलों के 68 स्थाई कार्मिकों के आश्रितों को उनकी पात्रता, योग्यता व रिक्तियों के आधार पर संबंधित चीनी मिल में मृत्तक आश्रित के रूप में नियमानुसार सेवायोजित किया जाए” की सीमा तक हटाए जाने का निर्णय लिया गया है।)

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button