अब की उच्च शिक्षा-शहरी विकास में 153 को CM पुष्कर के हाथों Joining Letters का तोहफा:इस साल उच्च शिक्षा-स्वास्थ्य महकमे में हजारों नौकरियां बहार आएंगी
68 असिस्टेंट प्रोफेसर, 63 अधिशासी अधिकारी एवं 22 कर व राजस्व निरीक्षक के लिए चुने गए युवाओं के चेहरों में दिखी चमक:खाली पदों पर तेज होगी नियुक्ति की कोशिश
Chetan Gurung
राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी देने का सिलसिला कायम रखते हुए आज CM पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के माध्यम से उच्च शिक्षा विभाग में चयनित 68 असिस्टेंट प्रोफेसर, शहरी विकास विभाग में चयनित 63 अधिशासी अधिकारी एवं 22 कर व राजस्व निरीक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंप के उनको जिंदगी भर याद रहने वाला शानदार तोहफा दिया.इस साल उच्च शिक्षा-शिक्षा और स्वास्थ्य महकमे में हजारों नौकरियों की बहार आने वाली है.
अपने आवास पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे राज्य सरकार के साथी के रूप में मेहनत और निष्ठा के साथ सेवाएं देंगे। इसका ध्यान रखेंगे कि उनके कार्यों का प्रभाव लाखों लोगों पर पड़ेगा.लोगों के विश्वास पर खरा उतरने को शीर्ष प्राथमिकता देंगे।
CM ने कहा कि राज्य सरकार सभी छोटे-बड़े शहरों को विकसित करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मागर्दशन में सभी शहरों के नवीनीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। नए और युवाओं के आने से शहरी विकास विभाग में नवाचार-पारदर्शिता-कार्यशैली में बदलाव आने की वह उम्मीद रखते हैं.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 20 मॉडल कॉलेज बना रही है। नक़ल को देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून लागू करके जड़ से खत्म कर दिया है। आज योग्यता के आधार पर नौकरियां मिल रही हैं। विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को जल्द भर दिया जाएगा। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में 105 निकाय हैं. शहरी विकास की योजनाओं को आगे बढ़ाने में सभी युवा अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 9 नगर निगम, 47 नगर पालिका, 49 नगर पंचायतें हैं। इन क्षेत्रों का विकास नए युवा अधिकारियों के आने से तेज होगा.उच्च शिक्षा-स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 3 वर्षों में 15 हजार 500 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई। इस वर्ष 4000 बेसिक शिक्षकों, 1600 LT, 882 लेक्चरर, करीब 622 प्रधानाचार्य, BRP-CRP में 1500, हर इंटर कालेज के लिए 2500 चतुर्थ श्रेणी की नियुक्ति की जाएगी।
उन्होंने कहा कि 11 हज़ार लोगों की नियुक्तियां शिक्षा विभाग में होंगी। 1500 नर्सिंग स्टाफ, 750 ANM, 500 CHO, 500 डॉक्टर्स, 378 मेडिकल कॉलेज के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, हरिद्वार, रूद्रपुर मेडिकल कॉलेज के लिए 3700 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं. इस अवसर पर विधायक फ़कीर राम टम्टा, सचिव शैलेश बगौली, सचिव नितेश झा, निदेशक शहरी विकास नितिन भदौरिया, अपर निदेशक डॉ. ललित नारायण मिश्रा उपस्थित थे।