उत्तराखंडदेशपर्यटनराजनीतिराष्ट्रीय

फर्ज की वेदी पर शहीद::National Gold Medalist Ski champion हवलदार ठाकुर बहादुर आले की मिली पार्थिव देह:बर्फीले तूफ़ान में फंस के दब गए थे 9 महीने पहले:सैनिक सम्मान के साथ 5/1 गोरखा रेजीमेंट ने दी देहरादून में अंतिम विदाई

www.chetangurung.in

बर्फीले खेलों के Champion और National Level पर कई Gold-Silver Medal जीत चुके सेना के जवान हवलदार ठाकुर बहादुर आले फर्ज की वेदी पर शहीद हो गए हैं.उनकी पार्थिव देह बर्फीले तूफ़ान में फंसने के 9 महीने बाद कश्मीर घाटी की पर्वत चोटी से मिली है.5/1 गोरखा रेजीमेंट के ठाकुर आले का अंतिम संस्कार आज टपकेश्वर श्मशान घाट पर किया गया.इस मौके पर उनके माता-पिता-पत्नी-बच्चों ने भी सेना के अफसरों-जवान के साथ शहीद को ग़मगीन माहौल में श्रद्धांजलि अर्पित की.

पिछले साल October में Mountaineering Expedition के दौरान रास्ता बनाते समय सेना के 4 अन्य जवानों के साथ हवलदार ठाकुर आले बर्फ के भीषण तूफ़ान में फंस गए थे. उनको मृत मान के बाक़ी जवानो के साथ उनकी भी खोज खबर बंद कर दी गई थी.7 जुलाई को उनकी मृत देह बर्फ में दबी हुई मिली.आज उनकी पार्थिव देह को श्रीनगर से देहरादून लाया गया.उनकी पलटन के अफसरों और जवानों ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की.

31 वर्षीय हवलदार ठाकुर आले नेपाल के तनहू District से थे.उनकी पलटन देहरादून में होने के चलते उनके पार्थिव देह को यहीं लाया गया.आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.वह Army की Ski टीम में थे. पहले खेलो India Winter Games (2020) में Slalom और Giant Slalom में उन्होंने Gold Medal जीत के तहलका मचा दिया था.International Snowboard championship (2018) में Bronze Medal जीतने में भी वह सफल रहे थे.आज उनको अंतिम विदाई देने वालों में गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष सूर्यविक्रम शाही-कोषाध्यक्ष टेकू थापा भी शामिल थे.

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button