Graphic Era अस्पताल के Doctors का कमाल!वृद्ध के High BP को रेडियो फ्रीक्वेंसी के जरिये किया काबू
अत्याधुनिक तकनीकी से सज्जित देहरादून के Graphic Era अस्पताल के चिकित्सकों ने बेकाबू होते BP का रेडियो फ्रीक्वेंसी के जरिये सफलतापूर्वक ईलाज करने का कारनामा अंजाम दिया. रीनल डिनर्वेशन थेरेपी से हुए ईलाज के बाद मरीज में तेजी से सुधार देखा जा रहा है.
79 वर्षीय बुजुर्ग उच्च रक्तचाप की समस्या से जूझ रहे थे। अस्पताल के विशेषज्ञों की टीम ने रीनल डिनर्वेशन थेरेपी की मदद से मरीज का सफलतापूर्वक उपचार कर दिया। प्रदेश में सफल रीनल डिनर्वेशन थेरेपी का यह पहला मामला है। ग्राफिक एरा अस्पताल के विशेषज्ञों की टीम में डा. हिमांशू राणा और डा. राजप्रताप सिंह शामिल थे।
विशेषज्ञ Doctors ने बताया कि मरीज लगभग 10 वर्षों से High BP की समस्या से ग्रस्त था। मामले की गंभीरता को देखते हुए RDN थेरेपी का इस्तेमाल किया गया। यह थेरेपी कैथेटर आधारित तकनीक है जो धमनियों को कोई नुक्सान किए बिना ही किडनी को नुकसान पहुँचाने वाली तंत्रिकाओं को जलाती है।
इस प्रक्रिया में रेडियो फ्रिक्वेंसी का इस्तेमाल किया जाता है। विशेषज्ञों के मुताबिक ईलाज से पहले मरीज का BP 210 अधिकतम और 110 न्यूनतम था.वह हाइपोनेट्रेमिया और हाइपोटेंशन जैसी समस्याओं के जोखिम से जूझ रहा था।