Chetan Gurung
CM पुष्कर सिंह धामी के Dreams में शुमार समान नागरिकता संहिता (UCC) Bill पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दस्तखत कर दिए.इस तरह अब ये विधेयक कानून बन गया.उत्तराखंड में अब हर धर्म Umbrella Law के नीचे आ गए हैं.बेटा-बेटी बराबर हो गए.महिलाओं का अपमान और दुःख ख़त्म होने की कगार पर है.
मुख्यमंत्री पुष्कर ने कहा कि UCC लागू होने से सभी धर्मों के लोगों को समान अधिकार मिलने के साथ ही महिलाओं पर हो रहे लिंग भेद से जुड़े उत्पीड़न पर भी लगाम लगेगी। सामाजिक समानता सार्थक करने में #UniformCivilCode महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के Vision के अनुरूप उत्तराखंड सरकार नागरिकों के हितों के संरक्षण और उत्तराखण्ड के मूल स्वरुप को बनाए रखने के लिए संकल्पित है.उत्तराखंड का UCC जल्द ही देश भर में लागू होना तय माना जा रहा है.BJP शासित राज्यों में प्रभावी होने में कोई संदेह नहीं है.केंद्र सरकार भी इसको अपना सकती है.
UCC में हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई-जैन समेत देश में रहने वाले किसी भी अन्य धर्म से जुड़े लोगों और बेटी-बहनों के हितों को मजबूत संरक्षण दिया गया है.उत्तराखंड और मुख्यमंत्री पुष्कर को Torch Bearer होने का सम्मान मिला है.