उत्तराखंडयूथ

PM मोदी ने कहा,`देश सेमी कंडक्टर Hub बनेगा’:Graphic Era में खुश हो उठे Students

www.chetangurungg.com

PM नरेंद्र मोदी ने आज Live Streaming में कहा कि जल्द ही देश को सेमी कंडक्टर का Hub बनाया जाएगा.उनको Live देख-सुन रहे Graphic Era विवि के Students ने इस पर ख़ुशी मनाने के साथ ही उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री की सोच जल्द ही कामयाब होगी.

आज लाइव स्ट्रीम के माध्यम से ग्राफिक एरा के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन के छात्र-छात्राएं विवि के IT Block में प्रधानमंत्री को सुन रहे थे। सेमिनार हॉल में पहुंचे Students ने PM के भाषण पर कहा कि सेमी कंडक्टर का हब बनने से वाकई देश में युवाओं के लिए आय के स्रोत खुल जाएंगे.भविष्य में भारत एक ग्लोबल पावर के रूप में सामने आएगा।
कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह ने कहा कि सेमीकंडक्टर मिशन के तहत आने वाले समय में हम भारत को सेमीकंडक्टर का हब बनता हुआ देख सकेंगे। युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए यह एक बहुत बड़ा कदम है।
Live कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डा. नवीन कुमार बाजपेई, HoD (कंप्यूटर साइंस) डा. देवेश प्रताप सिंह, इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन के HoD डा. इरफान उल हसन, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के HoD डा. अश्वनी कुमार शर्मा भी मौजूद रहे।

———————————

–बेहतर भविष्य के लिए शहर संवारें–

यूनिवर्सिटी ऑफ़ नॉटिंघम के डॉ. यूरी हादी ने कहा कि बदलते वैश्विक परिवेश में शहरीकरण चुनौतीपूर्ण विषय है। शहरों को योजनाबद्ध तरीके से तैयार करके बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकेंगे।
स्नातकोत्तर अनुभव निदेशक डॉ. यूरी हादी ने आज संगोष्ठी में कहा कि बेहतर शहरीकरण की योजनाओं की कमी की वजह से यहां रह रहे लोगों के स्वास्थ्य, खान-पान और रहन-सहन में बदलाव आ रहे हैं। सिविल इंजीनियर्स को इन चुनौतियों को समझकर लोगों के जीवन के स्तर को और बेहतर बनाने पर ज़ोर देना होगा।

संगोष्ठी का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ़ सिविल इंजीनियरिंग ने किया। कार्यक्रम में HoD डॉ. केके गुप्ता के साथ डॉ. संजीव कुमार, डॉ. दीपशिखा शुक्ला और अमित श्रीवास्तव मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button