
Chetan Gurung
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कथित आत्महत्या करने वाले काशीपुर के किसान सुखवंत सिंह के परिजनों को आज इंसाफ का यकीन दिलाया और कहा कि इस मामले की सख्ती और पारदर्शिता के साथ जांच की जाएगी। किसी भी स्तर पर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। हर दोषी दंडित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने सुखवन्त के भाई परविंदर सिंह से टेलीफोन पर बातचीत में कहा कि सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ उनके परिवार के साथ है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उन्होंने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया।
CM पुष्कर ने दिवंगत सुखवंत के पिता एवं अन्य परिजनों की मौजूदगी में उनके भाई के साथ दूरभाष पर कहा कि इस दुखद घटना की भरपाई तो संभव नहीं है, लेकिन सरकार इस मामले में दोषी लोगों को कानूनी रूप से सख्त से सख्त सजा दिलवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उच्चाधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश देने के साथ ही कुमांऊॅ के Commissioner दीपक रावत को मजिस्टीरियल जांच करने के आदेश दिए गए हैं। थानाध्यक्ष समेत कई पुलिस वालों पर कार्रवाई की जा चुकी है। वह जल्द ही पीड़ित परिवार से भी मिलेंगे।
किसान आत्महत्या मामले में अब सरकार पर पुलिस के बड़े अफसरों को भी कार्रवाई की जद में लेने का दबाव है। Congress इसको ले के आंदोलन कर रही है। समझा जा रहा है कि सरकार अभी और कड़े कदम इस मामले में उठा सकती है। मुख्यमंत्री इस मामले में किस कदर संवेदनशील और गंभीर है, इसको समझने के लिए इतना काफी है कि मंडलायुक्त को सीधे मजिस्ट्रियल जांच के आदेश उनकी तरफ से दिए गए। जांच के बाद और बड़े कदम सरकार उठा सकती है।


