उत्तराखंडदेशपर्यटनराष्ट्रीय

Big News::नए साल के लिए CM पुष्कर का सख्त फरमान,`कानून-व्यवस्था चुस्त रखें-जाँच के चलते Tourists को दिक्कत न हो-सड़कों से अतिक्रमण हर हाल में फौरन हटाएँ’:आला अफसरों की बैठक में Fire Safety न रखने वाले होटल-Resorts-Wedding Points पर Action की भी हिदायत

Chetan Gurung

नए साल के खैर मकदम में उमड़ने वाली संभावित भीड़ और इससे लोगों को होने वाली दिक्कतों की आशंका के मद्देनजर CM पुष्कर सिंह धामी ने अफसरों को सख्त फरमान जारी किया कि Tourists-लोगों को न तो कोई दिक्कत होने दी जाए और न ही कानून=व्यवस्था से किसी किस्म का खिलवाड़ होने दिया जाए। सड़कों से अतिक्रमण सख्ती के साथ हटाएँ। इसके लिए Task Force बनाएँ। 30 दिसम्बर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक प्रदेश भर में Traffic Management पर खास Focus रखें।

उन्होंने सचिवालय में बैठक में ये आदेश भी दिया कि पर्यटकों और बाहर से आने वालों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। पुलिस Night Patrolling करती रहे। पुलिस के उच्चाधिकारी भी करीबी नजर रखेंगे। खुद भी दौरे करते रहेंगे। नव वर्ष 2026 के अवसर पर आवागमन को सुगम बनाने, पर्यटकों की सुविधा, यातायात प्रबंधन एवं कानून व्यवस्था की मुख्यमंत्री ने गहन समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने राज्य के प्रमुख पर्यटक स्थलों, अधिक आवागमन तथा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। मूलभूत सुविधाओं तथा पार्किंग की व्यवस्था, वाहनों के अनियंत्रित संचालन तथा शराब पीकर गाड़ी चलाने पर विशेष निगरानी के साथ ही शराब के ठेकों के आसपास भी सुरक्षा की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश उन्होंने जारी किए। चेकिंग के नाम पर आम लोगों एवं पर्यटकों को अनावश्यक रूप से परेशान न करने के लिए भी कहा।

CM पुष्कर ने फिर कहा कि देहरादून में जिन स्थानों पर सड़कों पर अतिक्रमण की समस्याएं आ रही हैं, उन्हें सख्ती से हटाया जाए। जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस, परिवहन तथा MDDA Task Force बना कर सड़कों से सख्ती पूर्वक अतिक्रमण ध्वस्त करें। जहां सड़कों पर अतिक्रमण की समस्या है, इस पर निरंतर कार्रवाई की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर Wedding Points-होटल और Resorts में भी फायर सेफ्टी और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को देखा जाए। किसी भी प्रकार की घटना की स्थिति में पुलिस 5 मिनट के अन्दर मौके पर पहुंच जाए।

बैठक में दायित्वधारी विश्वास डाबर, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन,DGP दीपम सेठ, प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, गृह सचिव शैलेश बगोली, सचिव डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, गढ़वाल के Commissioner एवं सचिव विनय शंकर पाण्डेय, सचिव धीराज गर्ब्याल, ADG मुरूगेशन, IG (गढ़वाल) राजीव स्वरूप, DM सविन बंसल तथा वर्चुअल माध्यम से IG (कुमांऊ) रिद्धिम अग्रवाल, सभी जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button