
Chetan Gurung
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज Rangers College Ground पर उत्तराखंड राज्य स्थापना की Silver Jubilee और अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर आयोजित सहकारिता मेले का आगाज फीता काट कर करने के बाद कहा कि ये मेला उत्तराखंड की सहकारिता शक्ति, ग्रामीण आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान का सशक्त प्रतीक है। आज के प्रतिस्पर्द्धी दौर में सहकारिता की अहमियत और भूमिका बेहद अहम हो चुकी है।





मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में “सहकार से समृद्धि” के संकल्प को साकार करने के लिए देश में अलग सहकारिता मंत्रालय का गठन एक ऐतिहासिक निर्णय है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में इस मुहिम को मजबूती से आगे बढ़ाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सहकारिता सुधारों में देश का अग्रणी राज्य बन चुका है। देश में बहुउद्देश्यीय सहकारी समितियों के कंप्यूटरीकरण की शुरुआत उत्तराखंड से हुई। प्रदेश की सभी 670 सहकारी समितियां डिजिटल हो चुकी हैं। पहले किसान दफ्तरों के चक्कर काटता था। आज मोबाइल फोन के माध्यम से सभी सेवाओं से जुड़ रहा है।
PSD ने कहा कि सहकारी समितियां कर्ज देने के साथ ही जन औषधि केंद्रों के माध्यम से सस्ती दवाइयां, कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में बीमा, पेंशन, बिजली बिल, आधार एवं डिजिटल सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं। महिला सहकारिता समितियों और स्वयं सहायता समूहों को विशेष प्राथमिकता दी गई है। लाखों महिलाएं “लखपति दीदी” बनकर आत्मनिर्भरता की नई मिसाल पेश कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं को केवल नारे दिए, जबकि भाजपा सरकार ने अवसर दिए। राज्य सरकार विकास के साथ-साथ उत्तराखंड की पहचान और संस्कृति की रक्षा के लिए भी संकल्पबद्ध है। अवैध कब्जों, लैंड जिहाद और अवैध संरचनाओं पर सख्त कार्रवाई की गई है। अवैध मदरसों पर कार्रवाई, ऑपरेशन कालनेमि और समान नागरिक संहिता इसी दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नकल विरोधी कानून लागू कर युवाओं का भविष्य सुरक्षित किया गया है। हजारों युवाओं को बिना पर्ची-बिना खर्ची सरकारी नौकरी मिली है। कांग्रेस के समय नौकरी बिकती थी। आज योग्यता के आधार पर अवसर मिल रहे हैं। भ्रष्टाचार पर Zero Tolerance के चलते बड़ा अधिकारी हो या छोटा कर्मचारी, कोई नहीं बख्शा जा रहा।
मुख्यमंत्री ने नाबार्ड के “स्टेट फोकस पेपर 2026-27, उत्तराखंड” प्रकाशन का विमोचन किया। सहकारी समूहों को पांच-पांच लाख रुपये के ब्याजमुक्त ऋण के चेक भी वितरित किए। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, मंत्री डॉ धन सिंह रावत, विधायक खजान दास, सविता कपूर इस मौके पर उपस्थित रहे|



