उत्तराखंडदेशराजनीतिराष्ट्रीय

रानीखेत-अल्मोड़ा को सौगात ही सौगात:CM PSD ने ताड़ीखेत Camp करोड़ों की विकास योजनाएँ अपने पिटारे से निकालीं:77.25 Cr की 32 योजनाओं का ऐलान-शिलान्यास

Chetan Gurung

“जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के तहत सोमवार को अल्मोड़ा के ताड़ीखेत में बहुद्देश्यीय शिविर पहुँच CM पुष्कर सिंह धामी ने अपने पिटारे से करोड़ों की विकास योजनाओं को निकाल के बांटी। उन्होंने लोगों से सीधे बातचीत की और विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया। अल्मोड़ा और उसकी विकासखंड रानीखेत के हिस्से खूब सौगातें आएँ।

स्कूली छात्राओं में भी CM पुष्कर से मिलने और हाथ मिलाने की होड नजर आई

———————-

 

शिविर में पात्र लोगों को सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का तत्काल लाभ दिया गया। लोगों की दिक्कतों को मौके पर ही निबटा दिया गया। मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा के लिए लगभग 77.25 करोड़ रुपये की लागत की 32 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

47.85 करोड़ रुपए की लागत की 9 योजनाओं का शिलान्यास तथा रू. 29.40 करोड़ रुपए की की 23 योजनाओं का लोकार्पण इनमें शामिल है। रानीखेत विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए तमाम अहम घोषणाएं की। विकासखण्ड भिकियासैंण में गगास नदी तथा रामगंगा नदी पर तटबन्ध निर्माण एवं पैदल पथ के नव निर्माण कराने का ऐलान किया।

देवलीखेत, चौनलिया, खिरखेत एवं भुजान स्थित राजकीय इंटर कॉलेजों में मिनी स्टेडियमों का निर्माण कराने, सनणा सिंचाई लिफ्टिंग योजना का उच्चीकरण करने, रानीखेत में एनसीसी ग्राउंड/स्टेडियम के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत करने, रानीझील के विस्तारीकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य कराने, हेलीपैड निर्माण कराने की घोषणा भी की गई।

मुख्यमंत्री ने कहा की योजनाओं को ऑनलाइन करने के साथ ही समय-समय पर बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन कर जनता की समस्याओं का मौके पर ही त्वरित समाधान सुनिश्चित कराया जा रहा है। “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान शासन-प्रशासन को सीधे अवाम के बीच ले जाने का प्रयास है। न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों का अधिकाधिक लाभ उठाना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में उत्तराखंड विकास और समृद्धि के नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। सुदूर पर्वतीय गांवों तक सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल सहित सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है। सरकार देवभूमि उत्तराखंड को विश्व की आध्यात्मिक राजधानी के रूप में स्थापित करने की दिशा में भी निरंतर कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि पलायन निवारण आयोग की सर्वे रिपोर्ट में रिवर्स पलायन में 44 प्रतिशत की उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रानीखेत विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए भी अनेक महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का संचालन किया जा रहा है।

इस अवसर पर केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टमटा, क्षेत्रीय विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल, दायित्वधारी कैलाश पंत, अनिल शाही, ब्लॉक प्रमुख बबली मेहरा,DM अंशुल सिंह, SSP देवेन्द्र पींचा, CDO रामजीशरण शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष घनश्याम भट्ट भी उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button