
Chetan Gurung
दशकों पहले मुख्य बाजार से Shift हुई सब्जी-फल मंडी अब निरंजनपुर से भी हटा के नई जगह बसाई जाएगी। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सचिवालय में Dehradun Mobility Plan की बैठक में इस बाबत और आढ़त बाजार पुनर्निर्माण का शासनादेश 20 जनवरी तक करने के निर्देश दिए। राजधानी शहर में Traffic के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए CM पुष्कर सिंह धामी के सख्त फरमान पर ये कदम उठाए जा रहे।


तकरीबन 4 दशक पहले मंडी धामवाला और गुरु रामराय दरबार के करीब हुआ करती थी। वह निरंजनपुर Shift की गई थी। शहर में अब यातायात का दबाव और बढ़ चुका है। इसके बाद मुख्यमंत्री कई बार इससे निजात पाने के लिए निर्देश देते रहे हैं। निरंजनपुर में सब्जी मंडी हटाए जाने पर तमाम छोटे-बड़े वाहनों की आमद शहर में कम हो जाएगी।
AB ने बैठक में आढ़त बाजार, इंदिरा मार्केट में चल रहे कार्यों की Progress Report भी ली। उन्होंने MDDA को निर्देश दिए कि नई मंडी के लिए जगह जल्दी खोजें। लोक निर्माण विभाग (PWD) को शहर के 6 Junctions में सुधार के लिए 15 जनवरी तक G.O.जारी करने के लिए कहा।
उन्होंने फिक्र जताई कि शहर के भीड़-भाड़ वाले महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों में बनी पार्किंग का इस्तेमाल 100 प्रतिशत नहीं हो पा रहा है। इसका पूरा इस्तेमाल हो। नगर निगम की On Road Parking System को अन्य मार्गों पर भी लागू करने की जरूरत जताई। परिवहन विभाग को दिसम्बर में SPV रजिस्टर करने और जनवरी में पहली बोर्ड बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने आशारोड़ी में सीज वाहनों को रखने के लिए बनाई जा रही पार्किंग को शीघ्र शुरू करने पर ज़ोर दिया। उम्टा (UMTA) के मोबिलिटी प्लान के तहत Identified नए पार्किंग स्थलों की ग्राउण्ड ट्रुथिंग भी कराने के लिए बैठक में कहा गया। ये स्थल पार्किंग के लिए उपयुक्त पाए जाते हैं तो इनको तैयार किया जाएगा। परेड ग्राउण्ड में Under Ground Parking की Feasibility Test जल्द कराने के लिए कहा।
मुख्य सचिव ने शहर में खम्बों में लटकी बिना परमिशन और अवैध तारों के जाल तुरंत हटाने और जहां-जहां Under Ground Electricity Cable कार्य खत्म हो गया है, वहाँ सड़कों को तत्काल दुरूस्त करने की हिदायत भी दी। प्रमुख सचिव R मीनाक्षी सुंदरम, अपर सचिव अहमद इकबाल, विनीत कुमार, VC-MDDA बंशीधर तिवारी एवं SSP अजय सिंह भी बैठक में थे।



