
Chetan Gurung
CM पुष्कर सिंह धामी के काफिले (Fleet) में सुरक्षा के लिए लगी Security गाड़ी के खराब होने के मामले को बेहद गंभीरता संग ले के ADG-Security and Intelligence अभिनव कुमार ने जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी को Suspend करने के निर्देश दे दिए। खास पहलू इस मामले में ये है कि मुख्यमंत्री Z Plus सुरक्षा से आच्छादित हैं। आज की घटना उनकी सुरक्षा में गहरी चूक मानी गई है। ये संयोग है कि जिस वक्त Fleet के Pilot गाड़ी खराब थी, उसी वक्त सचिवालय के Exit Gate के बाहर Police की Interceptor गाड़ी भी Road पर बंद थी। उसको भी धक्का दे के Start किया जा रहा था।

CM Pushkar Singh Dhami
————
पुलिस और सुरक्षा के लिए जिम्मेदार महकमे ने माना कि आज Security का जिम्मा जिस गाड़ी पर था, उसमें किसी भी किस्म की तकनीकी खराबी सुरक्षा के नजरिए से बेहद संवेदनशील थी। सरकार के मुखिया की सुरक्षा में इसको लापरवाही के तौर पर लिया गया है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा पुलिस के Security महकमे के पास है।
ADG अभिनव ने सुरक्षा चूक के मामले में फौरन Action ले लिया। उन्होंने सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुये तत्काल निलम्बन करने के निर्देश दिए। CM के Chief Security Officer की रिपोर्ट के बिना पर SP (Security) को 7 दिनों के भीतर विस्तृत जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
ये भी निर्देश दिए गए कि मुख्यमंत्री सुरक्षा एवं राजभवन सुरक्षा में नियुक्त सभी वाहनों की वर्तमान दशा का आकलन कर तत्काल भौतिक एवं तकनीकी निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। रिपोर्ट के आधार पर जिन वाहनों को सुरक्षा ड्यूटी से हटाए जाने की आवश्यकता होगी, उनके स्थान पर तत्काल दूसरी गाड़ी का बंदोबस्त प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
CM की सुरक्षा में एक Pilot गाड़ी सबसे आगे चलती है। इसमें चौकस Commando अत्याधुनिक Automatic Rifles के साथ रहते हैं। ये गाड़ी आज सचिवालय में अचानक बंद हो गई। जब वह Start नहीं हुई तो उसको धक्का मार के Start करने की कोशिश की गई। इसका Video किसी ने Viral कर दिया। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में इतनी गंभीर चूक का मामला सामने आने पर पुलिस और सरकार में खलबली मच गई।



