अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशयूथराष्ट्रीयशिक्षास्वास्थ्य

Graphic Era के Chief डॉ कमल घनशाला को ESQR Award:विवि में जश्न

Chetan Gurung

दुबई में एक शानदार समारोह में Graphic Era Group of Institutions के Chairman Dr कमल घनशाला को Higher Education-Technical Education की दुनिया में श्रेष्ठ योगदान के लिए प्रख्यात ESQR Quality Achievement Award-2025 से नवाजा गया।

European Society for Quality Research विश्व के चुनिंदा संस्थाओं और नेतृत्वकर्ताओं को इस Award से सम्मानित करती है। अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों को अपनाते हुए नए आयामों को छूते हुए समाज और शिक्षा जगत में वास्तविक परिवर्तन लाने को मानक समझा जाता है। डा. घनशाला को यह सम्मान भारतीय उच्च शिक्षा को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाने वाले अग्रणी, दूरदर्शी और परिवर्तनकारी शख्सियत के तौर पर मिला।

डॉ KG को उत्कृष्ट प्रशासक और सफल संस्थापक के तौर पर जाना जाता है। Graphic Era समूह को उन्होंने दिग्गज शिक्षा केंद्र में तब्दील किया है।  उनको Award Society के अध्यक्ष डेविड एन्ट्रैक के हाथों प्रदान किया गया। समारोह में 41 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने पहले भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। देश भर के Top-100 विश्वविद्यालयों की NIRF रैंकिंग में 48वीं रैंक हासिल की है। लगातार 6 वर्षों से देश के 100 शीर्ष विश्वविद्यालय की NIRF रैंकिंग में स्थान और बेहतर QS सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग 2025 में भारत में 41वीं रैंक हासिल की है। डा. घनशाला को यह अवार्ड मिलने पर ग्राफिक एरा में जश्न मनाया जा रहा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button