उत्तराखंडदेशराष्ट्रीय

कार्रवाई!!CM पुष्कर की हिदायत पर PS (Forest) सुधांशु की अगुवाई में पौड़ी पहुंचा आला अफसरों का दल:बढ़ते मानव-वन्यजीव संघर्ष से उपजे हालात पर नजर:गुलदार के हमलों से बढ़ रही ग्रामीणों में दहशत:प्रभावित परिवार को राहत-क्षेत्र में त्वरित कार्रवाई

Chetan Gurung

पौड़ी में जंगली जानवरों के बढ़ते और जानलेवा हमलों पर गंभीरता दिखाते हुए CM पुष्कर सिंह धामी की हिदायत पर प्रमुख सचिव (Forest) RK सुधांशु की अगुवाई में आला अफसरों के दल ने स्थानीय ग्रामीणों से मुलाक़ात कर उनको हर मुमकिन सुरक्षा और मदद का यकीन दिलाया।

मुख्यमंत्री ने वन्य जीवों के हमलों के बढ़ते खतरे के मद्देनजर प्रमुख सचिव सुधांशु, आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय ने IFS और अन्य वन अधिकारियों के साथ  गजल्ड गांव का दौरा किया। गुलदार के हमले में मारे गए राजेन्द्र नौटियाल के परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की। उनको मुआवजे की अग्रिम राशि का चेक भी भेंट किया।

CM Pushkar Singh Dhami-पौड़ी में मानव-वन्यजीव संघर्ष पर गंभीर

—————

PS (F) RKS ने दल के साथ घटना स्थल का मुआयना कर आदमखोर गुलदार को शिकंजे में लेने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। सत्यखाल गांव में लोगों से मुलाकात कर उनकी शिकायतें सुनीं और उन्हें शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।

प्रभावित क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल ने विकास भवन में प्रमुख वन सचिव से भेंट कर मानव-वन्यजीव संघर्ष के प्रभावी न्यूनीकरण के लिए सुझाव दिए। क्षेत्र से परिचित स्थानीय निवासियों को निस्तारण दल में शामिल करने, तेंदुए को न्यूट्रलाइज करने के लिए 2 निजी शूटरों की अनुमति देने तथा प्री-रिकॉर्डेड ऑडियो संदेशों के माध्यम से जनजागरुकता प्रसारित करने की मांगें उन्होंने की।

प्रमुख वन सचिव ने इन बिंदुओं पर तत्काल संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने विकास भवन सभागार में मानव वन्यजीव संघर्ष पर सभी प्रमुख विभाग के अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि प्रत्येक रेंज स्तर पर नियमित रूप से प्रभागीय दिवस आयोजित किया जाए।

सुधांशु ने झाड़ी कटान अभियान को व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए PWD,जिला पंचायत और नगर पालिका को संयुक्त रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कि मानव-वन्यजीव संघर्ष पर कार्रवाई के साथ लोगों का सहयोग बहुत जरूरी है। जिला प्रशासन, वन विभाग और स्थानीय लोग मिलकर कार्य करें तो इस चुनौती को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

DM स्वाति एस. भदौरिया ने कहा कि मानव-वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण से जुड़े सभी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। वन्यजीव प्रभावित क्षेत्रों में पशुपालकों के लिए नियमित चारा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पशुपालन विभाग को भी आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये गए हैं। सुरक्षा के दृष्टिगत Schools तथा आंगनबाड़ियों में समय परिवर्तन किया गया है।

बैठक एवं क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान PCCF (HoFF) रंजन कुमार मिश्र, SSP सर्वेश पंवार, मुख्य वन संरक्षक धीरज पांडे, वन संरक्षक  आकाश वर्मा, DFO अभिमन्यु सिंह, जीवन मोहन दगाड़े, तरुण एस, अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button