उत्तराखंडदेशराष्ट्रीय

स्थापना दिवस पर Home Guards को CM से तोहफों का ऐलान:Uniform भत्ता भी मिलेगा:Parade का निरीक्षण किया

Chetan Gurung

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को ननूरखेड़ा, देहरादून में 63वें होमगार्ड्स स्थापना दिवस पर रैतिक परेड का निरीक्षण करने के बाद दिवंगत होमगार्ड के आश्रितों को चेक प्रदान करने के साथ ऐलान किया कि होमगार्ड्स Volunteers को Uniform भत्ता दिया जाएगा। Inter Districts Duties पर उनको भोजन भत्ता 100 रूपये से बढ़ाकर 150 रुपए प्रतिदिन दिया जाएगा। Civil Defence Volunteers को प्रशिक्षण भत्ता 50 रुपये से बढ़ाकर  140 रुपए प्रतिदिन किया जाएगा।

स्थापना दिवस समारोह में Home Guards के जवानों ने आकर्षक परेड के साथ ही रोमांचक करतबों से मोह लिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि होमगार्ड जवान कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य, समर्पण और अदम्य इच्छाशक्ति के साथ प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था और जनसेवा के दायित्वों को निभाते हैं। राज्य सरकार ने पहली बार होमगार्ड्स जवानों को 12 आकस्मिक अवकाश प्रदान करने का निर्णय लिया। महिला होमगार्ड्स को प्रसूति अवकाश प्रदान करने की सुविधा भी प्रारंभ की गई है।

उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों और NDRF  की भांति 9 हजार फीट से अधिक ऊँचाई पर ड्यूटी करने वाले होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को 200 रुपए प्रतिदिन प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय भी लिया गया है। होमगार्ड्स जवान यातायात प्रबंधन, कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ कुंभ और कांवड़ यात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार होमगार्ड जवानों के हितों के लिए आगे भी पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते रहेगी। इस अवसर पर विधायक उमेश शर्मा काऊ,  खजान दास,  सविता कपूर, मेयर देहरादून सौरभ थपलियाल, मेयर ऋषिकेश शंभू पासवान, कैलाश पंत, मधु भट्ट, श्यामवीर सैनी, सचिव शैलेश बगोली, DGP दीपम सेठ, DG (होमगार्ड) PVK प्रसाद भी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button