उत्तराखंडपर्यटनराष्ट्रीय

नहीं जाएगी बिजली:सर्दियों में धूप-बर्फबारी-नैसर्गिक सौन्दर्य का लुत्फ लेने आएँ उत्तराखंड:UKPCL MD का CM पुष्कर के निर्देश पर बिजली आपूर्ति कायम रखने के आदेश:सरकार का शीतकालीन पर्यटन पर पूरा ज़ोर

Chetan Gurung

उत्तराखंड में पर्यटन और मैदानी कोहरे के प्रकोप से दूर धूप का लुत्फ लेने के लिए Tourists बेधड़क आ सकते हैं। उनको Season में बिजली की किल्लत से भी नहीं जूझना पड़ेगा। CM पुष्कर सिंह धामी की सख्त ताकीद पर UKPCL के MD अनिल यादव ने मातहतों को इस बाबत सख्त आदेश जारी कर विद्युत आपूर्ति निरंतर कायम रखने के लिए कहा गया है।

CM पुष्कर सिंह धामी की बिजली निगम को ताकीद:खबरदार जो बिजली गई

——————

पुष्कर सरकार PM नरेंद्र मोदी की इच्छा के अनुसार उत्तराखंड में Winter Tourism को प्रोत्साहित करना चाहती है। तीर्थयात्रियों एवं देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार कोई कसर नहीं बाकी रख रही। पहाड़ों में बिजली की कमी न रहे और बिजली गुल होने की समस्या न रहे, इसके लिए MD ( UK Power Corporation Ltd) ने सभी Area Units को आदेश जारी कर दिया।

शीतकालीन अवधि के दौरान मसूरी, औली, लैंसडाउन, जोशीमठ, धनौल्टी, ऋषिकेश, हरिद्वार, अल्मोडा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, मुनस्यारी, चकराता, राजाजी नेशनल पार्क, टिहरी, देवप्रयाग, चंबा, हर्षिल सरीखे प्रमुख पर्यटन एवं तीर्थाटन स्थलों के साथ चार धाम के शीतकालीन पूजा स्थलों में विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता सुनिश्चित की जाएगी। पर्यटन कारोबार को इससे जोरदार प्रोत्साहन मिलेगा। स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

पर्यटन क्षेत्रों से संबंधित सभी 33/11 KV उप संस्थानों, HT-LT लाइनों, 11 KV फीडरों तथा स्ट्रीट लाइटिंग सिस्टम का रोजाना Monitoring किया जाएगा। आकस्मिक परिस्थितियों से निबटने के लिए सभी महत्त्वपूर्ण स्थलों पर कंडक्टर, केबल, पोल, ट्रांसफार्मर सहित आवश्यक सामग्री की अग्रिम उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

सभी SE (अधीक्षण अभियन्ताओं) एवं ExEn (अधिशासी अभियन्ताओं) को अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित उपसंस्थानों एवं फीडरों का सघन निरीक्षण करने तथा संपूर्ण टीम को हाई अलर्ट मोड में रखने के निर्देश हैं। विद्युत आपूर्ति में बाधा रोकने के लिए विद्युत लाईनों के करीब स्थित पेड़ों एवं टहनियों की लोपिंग-चोपिंग समय से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button