उत्तराखंडदेशराष्ट्रीय

तराई को पंडित सुमेर की सोच के मुताबिक Number-1 बनाना है:CM पुष्कर:11 शख्सियतों का सम्मान:विकास योजनाओं की घोषणाएँ

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने Freedom Fighter और तराई हिस्से के Founder पंडित राम सुमेर शुक्ल की 47वीं पुण्यतिथि पर रुद्रपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज में अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतरीन योगदान देने वाले 11 शख़्सियतों का सम्मान करने के दौरान कहा कि पंडित राम सुमेर राष्ट्रभक्ति, त्याग और समर्पण के प्रतीक थे। उन्होंने अपना जीवन देश, समाज और किसानों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया।

उन्होंने कहा कि वर्ष 1936 में मात्र 21 वर्ष की आयु में उन्होंने लाहौर अधिवेशन में मोहम्मद अली जिन्ना के द्विराष्ट्रवाद सिद्धांत का मुखर विरोध कर पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया। महात्मा गांधी के आदर्शों से प्रेरित होकर कानून की Practice छोड़ स्वतंत्रता आंदोलन में कूद गए। अनेक बार जेल जाने और यातनाएँ झेलने के बावजूद उनका साहस कभी नहीं डिगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तराई कॉलोनाइजेशन योजना के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने तराई क्षेत्र के विकास की मजबूत नींव रखी। उन्होंने कहा कि पंडित जी की इसी विरासत को आगे बढ़ाने में उनके पुत्र तथा मेरे मित्र राजेश शुक्ल निरंतर कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है।

उन्होंने कहा कि पं. राम सुमेर शुक्ल के नाम पर रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज का निर्माण जारी है। लगभग 590 करोड़ रुपये की लागत से रुद्रपुर बाईपास का निर्माण, खटीमा–टनकपुर और गदरपुर–जसपुर को जोड़ने वाली चार लेन सड़कों का निर्माण तथा 55 करोड़ रुपये की लागत से मानूनगर–गदरपुर–दिनेशपुर–हल्द्वानी मोटरमार्ग के चौड़ीकरण का कार्य तेजी से प्रगति पर है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किच्छा में 351 करोड़ रुपये की लागत से एम्स ऋषिकेश का सैटेलाइट सेंटर बन रहा है। पंतनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण भी तेजी से चल रहा है। काशीपुर में अरोमा पार्क, सितारगंज में प्लास्टिक पार्क, काशीपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर और पंतनगर में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क की स्थापना क्षेत्र की उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। खुरपिया में प्रस्तावित Industrial Smart City इस क्षेत्र की आर्थिक प्रगति में मील का पत्थर साबित होगी।

CM PSD ने कहा कि सरकार का “विकल्प रहित संकल्प” तराई क्षेत्र को पंडित शुक्ल की सोच के मुताबिक आधुनिक, विकसित और समृद्ध क्षेत्र बनाना है। कार्यक्रम संयोजक एवं पूर्व विधायक राजेश शुक्ल ने कहा कि पंडित गोविंद बल्लभ पंत के नेतृत्व में पंडित राम सुमेर शुक्ल ने तराई को बसाने में ऐतिहासिक योगदान दिया।

उन्होंने कहा कि आज एम्स, मेडिकल कॉलेज, अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, इंडस्ट्रियल स्मार्ट पार्क जैसी परियोजनाएँ तराई के सुनहरे भविष्य का संकेत देती हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि “धामी है तो हामी है”। मुख्यमंत्री पूर्व विधायक राजेश शुक्ल के आवास भी पहुँचे। उन्होंने उनकी माताजी से आशीर्वाद लिया और भोजन ग्रहण किया।

विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा, दीपक बाली, दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू, फरजाना बेगम, खातिब मलिक, गदरपुर नगरपालिका अध्यक्ष मिंटू गुम्बर, नगर पंचायत दिनेशपुर की अध्यक्ष मंजीत कौर, पंडित राम सुमेर शुक्ल मेमोरियल फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश शुक्ला, DM नितिन सिंह भदौरिया भी समारोह में उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button