अंतरराष्ट्रीयदेशयूथराष्ट्रीयशिक्षा

Top Experts का फोटोनिक्स-क्वांटम मैटेरियल्स पर मंथन:Graphic Era में Seminar में Students ने Online-Offline हिस्सा लिया

Chetan Gurung

देश-विदेश के विशेषज्ञों ने फोटोनिक्स और क्वांटम मैटेरियल्स से आए बदलावों पर आज Graphic Era deemed to be University में भरपूर मंथन किया।


Next Generation फोटोनिक्स और क्वांटम मैटेरियल्स पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ
एडेलेड के प्रो. डेरेक एबॉट ने कहा कि विज्ञान का वर्तमान दौर वह समय है, जब फोटॉनिक्स और टेराहर्ट्ज सेंसिंग जैसी उभरती तकनीकें हमारे भविष्य को नई दिशा दे रही हैं। टेराहर्ट्ज तरंगें हमें वह देखने, मापने और समझने में सक्षम बनाती हैं, जो पहले तकनीक की सीमाओं के कारण संभव नहीं था।
IIT-दिल्ली के प्रो. अनुराग शर्मा ने कहा कि ऑप्टिकल फाइबर संचार तकनीक की रीढ़ है और आज की तेजी से बदलती डिजिटल दुनिया इसका सबसे बड़ा प्रमाण है। इन तकनीकों का प्रभाव हाई-स्पीड इंटरनेट से लेकर क्वांटम कम्युनिकेशन और सेंसर-आधारित उद्योगों तक विस्तृत है।
TIFR-मुंबई के वैज्ञानिक और प्रो गणेश प्रभु तथा बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के प्रो. राकेश कुमार सिंह ने भी अपने विचार पेश किए। संगोष्ठी में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और चैधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन और ऑफलाइन भाग लिया। छात्रों की मानकों से संबंधित जागरूकता और समझ का आकलन करने के लिए क्विज का आयोजन भी किया गया।
संगोष्ठी का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के फिजिक्स डिपार्टमेंट और मेरठ की चैधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वाधान से किया गया। कुल सचिव डा. नरेश कुमार शर्मा, HoD डा. FS गिल, BIS नोडल अधिकारी डा. ब्रिजेश प्रसाद, डा. किरन शर्मा, डा. साक्षी जुयाल, डा. दीपक कुमार, सीसीएस यूनिवर्सिटी के डा. अनिल मलिक, डा. नीरज पंवार भी संगोष्ठी में शामिल मौजूद रहे।

–उत्कृष्टता के लिए स्किलसेट जरूरी–
ग्राफिक एरा में विशेषज्ञ ने छात्र-छात्राओं को आधुनिक रेडियोलॉजी की उन्नत तकनीकों, उसकी बढ़ती आवश्यकता और स्वास्थ्य सेवाओं में इसकी भूमिका की गहन जानकारी दी।
आज ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में अंतर्राष्ट्रीय रेडियोलॉजी दिवस के अवसर पर सत्र का आयोजन किया गया। ग्राफिक एरा अस्पताल के रेडियोडायग्नोसिस एवं इमेजिंग डिपार्टमेंट के डायरेक्टर डॉ. गोपेश गुप्ता ने कहा कि रेडियोग्राफी जैसे विशेषज्ञता आधारित क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए स्किलसेट, समय, समर्पण और निरंतर अभ्यास की आवश्यकता होती है।
सत्र में विविध प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इनमें क्विज, पोस्टर मेकिंग, रंगोली मेकिंग और स्किट प्रस्तुतियों में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता को प्रभावी रूप से प्रदर्शित किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोनिका, तनिशा और फिलानी ने प्राप्त किया।

रंगोली प्रतियोगिता में अनुभव, इशिता और शगुन ने पहला स्थान हासिल किया। क्विज प्रतियोगिता में धनंजय, अदीबा, निहारिका और अनिक्षा विजेता बने। भाषण प्रतियोगिता में टीनू ने और पीपीटी प्रस्तुति में रूपा धीमान ने प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया। सत्र का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के पैरामेडिकल साइंस डिपार्टमेंट ने किया।

सत्र में डिपार्टमेंट हेड डा. रिंकू यादव के साथ डा. अभिषेक शर्मा, डा. अनन्या बरनवाल,  गुरप्रीत सिंह, आयशा अनवर, अभिषेक भट्ट अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button