Big News::IAS अफसरों को CM पुष्कर की Golden नसीहत,`ओहदे की इज्जत Service तक-काम करेंगे तो जिंदगी भर याद किए जाएंगे’:File Work तेज रखें-लक्ष्य तय हों अपने आवास पर IAS Week में सभी नौकरशाहों को दी Tea Party

Chetan Gurung
IAS अफसरों को CM पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने आवास पर Tea Party देने के साथ ही Golden नसीहत दी कि वे अवाम के भरोसे पर खरा उतरते हुए साफ लक्ष्य के साथ File Work तेज रखें। ये याद रखें कि ओहदे की बदौलत मिली इज्जत सिर्फ सेवाकाल तक की है। अच्छा कार्य करेंगे तो जिंदगी भर लोग सम्मान करेंगे और याद रखेंगे।




IAS अफसरों से मुलाक़ात करते CM पुष्कर सिंह धामी और उनकी पत्नी गीता धामी
—————-
कारगिल शहीद मेख गुरुंग मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर उत्तराखंड के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों को PSD ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी सम्मेलन नौकरशाहों की प्रशासन के प्रति संवेदनशीलता और आत्मीय भावनाओं को साझा करने का अवसर है। उत्तराखंड ने अपनी 25 वर्ष की यात्रा में अनेक चुनौतियों का सामना किया है। इन उपलब्धियों के पीछे राज्य के प्रशासनिक तंत्र की कड़ी मेहनत, निष्ठा और दूरदर्शिता का महत्वपूर्ण योगदान है।

CM Pushkar Singh Dhami addresing IAS Officers
——————
मुख्यमंत्री ने कहा,“आप सभी ने कठिन परिस्थितियों में भी उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता और संवेदनशील प्रशासन का परिचय दिया है। इसके लिए मैं आप सभी को हृदय से साधुवाद देता हूँ। ये समय रुकने का नहीं, आगे बढ़ने का है।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शब्द—“ये दशक उत्तराखंड का दशक है”,का जिक्र करते हुए कहा कि इस संकल्प को साकार करना उत्तराखंड के प्रशासनिक अफसरों का अहम दायित्व है। आने वाले पाँच वर्ष उत्तराखंड के लिए निर्णायक होंगे। प्रशासन को तेजी और पारदर्शिता के साथ काम करना होगा।
CM पुष्कर ने कहा कि हर योजना और निर्णय लक्ष्य-आधारित और जन-केंद्रित होना चाहिए। व्यवस्था ऐसी बने कि फाइलों का निस्तारण समयबद्ध हो। योजनाओं का प्रभाव जमीनी स्तर पर तुरंत दिखाई देना चाहिए| हर प्रक्रिया में जवाबदेही स्पष्ट हो।“ IAS की सेवा केवल नौकरी नहीं, समाज सेवा का दायित्व है”।
उन्होंने नौकरशाहों से कहा,“आपके निर्णय सीधे लाखों लोगों को प्रभावित करते हैं। इसलिए संवेदनशीलता, दूरदृष्टि और तथ्यपरक सोच अत्यंत आवश्यक है।” उन्होंने कहा कि कभी-कभी जनता की शिकायतें प्रशासन की छवि को आहत करती हैं। लालफीताशाही, शिकायत न सुने जाने और फाइलों में अनावश्यक देरी जैसी बातें व्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं। अधिकारियों को जनता के विश्वास को सर्वोपरि रखना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासनिक इतिहास में सूर्यप्रताप सिंह, TN शेषन, नृपेंद्र मिश्र सरीखे अधिकारी रहे हैं। उन्होंने अपनी ईमानदारी, संकल्प और जनसेवा के माध्यम से समाज में स्थाई छाप छोड़ी। याद रखें कि नए भारत में कार्य और ज़िम्मेदारी के प्रति “उदासीनता की कोई जगह नहीं है”। अफसरों को मासिक समीक्षा, Regular Monitoring-Site Inspection करते रहना चाहिए। विकल्प रहित संकल्प के साथ कार्य करने की आवश्यकता है।
मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन ने प्रशासनिक अधिकारी सम्मेलन (AOC) के अनुभव साझा किए| CM पुष्कर की पत्नी गीता धामी से भी सभी नौकरशाहों ने इस दौरान मुलाक़ात की। मुख्यमंत्री से मिलने वाले Senior IAS अफसरों में प्रमुख सचिव Ramesh Kumar सुधांशु-L फैनई-R मीनाक्षी सुंदरम-सचिव नितेश झा-शैलेश बगौली-दिलीप जावलकर-रविनाथ रमन-डॉ पंकज पांडे-रंजीत सिन्हा शामिल थे।
पूर्व CS इन्दु कुमार पांडे-राकेश शर्मा-पूर्व नौकरशाह पूरनचंद शर्मा,कुमायूं के Commissioner दीपक रावत-गढ़वाल के Commissioner विनय शंकर पांडे,धिराज गर्ब्याल,युगल किशोर पंत और DM स्तर के अफसरों के साथ ही IPS अफसर अजय प्रकाश अंशुमन,विम्मी सचदेवा तथा अफसरों की पत्नियाँ भी मौजूद थीं।


