
Chetan Gurung
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने उत्तराखंड के पुराने वाहन स्वामियों को बड़ी राहत देते हुए पुराने (15 वर्ष) Commercial वाहनों की फिटनेस फीस में वृद्धि को 1 जुलाई 2026 तक स्थगित कर दिया है। इस संबंध में परिवहन सचिव बृजेश कुमार संत ने अधिसूचना जारी कर दी।

CM पुष्कर ने कहा कि केंद्र सरकार ने हाल ही में 15 वर्ष पुराने कमर्शियल वाहनों की फिटनेस फीस में 10 गुना तक की वृद्धि की है। इसके बावजूद प्रदेश के लोगों को इस बोझ से बचाने के लिए जनभावनाओं के मद्देनजर ताजा Fitness Fees न बढ़ाने का फैसला लिया गया। राज्य सरकार नहीं चाहती कि लोगों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ न पड़े।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हमेशा जनता-जनार्दन की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करती रहेगी। उन्होंने कहा कि “हमारी सरकार का संकल्प जनता को राहत देना और जनहित में त्वरित निर्णय लेना है। फिलहाल नए आदेश तक मौजूदा फीस दर लागू रहेगी। आने वाले समय में केंद्र सरकार के फीस पुनरीक्षण के अनुसार ही राज्य में नई दरें लागू की जाएंगी।”



