
Chetan Gurung
शिक्षा जगत में परचम फहराना जारी रखते हुए Graphic Era Deemed to be University ने QS Sustainability Ranking-2025 में भारत में 41वां स्थान हासिल किया।
यह रैंकिंग विश्विद्यालयों को पर्यावरणीय, सामाजिक और प्रशासनिक योगदान की वैश्विक मापदंडों के आकलन पर दी जाती है। इस उपलब्धि के जरिये GEU ने साबित किया कि अकादमिक उत्कृष्टता के साथ ही वह सतत् विकास, सामाजिक जिम्मेदारी और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी अग्रणी संस्थान है।
उसने देश भर के Top-100 विश्वविद्यालयों की NIRF Ranking में भी 48वीं स्थान हासिल किया है। ग्राफिक एरा लगातार 6 वर्षों से देश के 100 शीर्ष विश्वविद्यालयों की NIRF रैंकिंग में लगातार जगह बनाए रखने में सफल रहा है। QS World University Ranking में दक्षिण एशिया में 138वां और एशिया में 523वां स्थान हासिल कर ग्राफिक एरा ने वैश्विक स्तर पर अपनी प्रतिष्ठा और पहचान को और मजबूत किया है।
–Students को सिखाए Life Support के गुर–
ग्राफिक एरा अस्पताल में GEU के Students को Basic Life Support Training Workshop में Emergency हालात में जीवन रक्षक तकनीकों की जानकारी दी गई।
ग्राफिक एरा अस्पताल में विश्व एनेस्थीसिया दिवस के अंतर्गत कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को आपातकालीन चिकित्सा से जुड़ी आवश्यक जीवन रक्षक तकनीक का केंद्रित और व्यवहारिक ज्ञान दिया गया।
इसमें CPR की सही लय, दबाव और श्वसन प्रक्रिया का अभ्यास कराने के साथ ही एयरवे मैनेजमेंट, प्राथमिक आकलन, तुरंत निर्णय लेने की क्षमता और टीमवर्क पर जोर दिया गया।
BLS Workshop का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के पैरामेडिकल विभाग और ग्राफिक एरा अस्पताल के एनेस्थीसिया विभाग में संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में ग्राफिक एरा अस्पताल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ. गुरदीप सिंह झीते, एनेस्थीसियोलॉजिस्ट डॉ. रजत कुमार और डॉ. अवधेश कुमार, नियोनेटोलॉजिस्ट और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. गिरीश गुप्ता, नियोनेटोलॉजिस्ट डॉ. सुमित डागर, पैरामेडिकल विभाग के अध्यक्ष डा. रिंकू यादव, डा. तान्या गोयल, डा. उपासना जोशी शामिल रहें।



