
Chetan Gurung
मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन ने आज State Industrial and Infrastructure development corporation of Uttarakhand LTD (SIIDCUL) की Board of Directors की बैठक में अगले 25 सालों को ध्यान में रखते हुए औद्योगिक विकास की योजनाओं को तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में संभावनाओं के मुताबिक विशिष्ट औद्योगिक ‘Hub’ विकसित करने पर भी बल दिया।


SIIDCUL HQ में आयोजित 67वीं बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य के उद्योगों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं व सहूलियतें उपलब्ध कराने के लिए उद्योग विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों को प्रो-एक्टिव होकर कार्य करना होगा। औद्योगिक विकास की राह में आने वाली किसी भी अड़चन को दूर करने के लिए तत्परता से कार्य किया जए। उद्योगों को बेहतर माहौल देने के साथ ही बिजली की पर्याप्त एवं निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने पर भी विशेष ध्यान दें।
आनंदबर्द्धन ने हरिद्वार में नव निर्मित फ्लैटेड फैक्टरी में छोटी औद्योगिक इकाईयों एवं स्टार्टअप्स के लिए उपलब्ध अवस्थापना सुविधाओं का आवंटन लॉटरी के माध्यम से करने के भी निर्देश दिए। प्रमुख औद्योगिक आस्थानों के साथ ही राज्य के अन्य क्षेत्रों में सिडकुल के पास उपलब्ध परिसंपत्तियों का पूरा ब्यौरा तैयार कर उनके बेहतर इस्तेमाल की कार्ययोजना तैयार करने तथा आवंटित जमीनों पर तय समय में औद्योगिक इकाईयों की स्थापना सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी दिए।
CS AB ने कहा कि राज्य में IT Hub, सेमी कंडक्टर हब, डाटा सेंटर की स्थापना के लिए नए दौर की संभावनाओं के मद्देनजर Eco System तैयार करना होगा। प्राग फार्म, खुरपिया, नेपा में भी औद्योगिक आस्थान विकास की योजनाओं सहित रानीपोखरी के लिए प्रस्तावित आस्थान योजनाओं पर अनेक महत्वपूर्ण निर्णय बैठक में लिए गए।
औद्योगिक आस्थानों के Sub Stations की क्षमता बढ़ाने तथा खुरपिया फार्म सहित अन्य स्थानों पर नए विकसित किए जा रहे औद्योगिक आस्थानों तक ट्रांसमिशन लाईनों एवं सब स्टेशनों के निर्माण के प्रस्तावों पर भी बोर्ड ने निर्णय लिए। Corporation को अधिक प्रभावी व सशक्त बनाने के लिए Technical Committee और अन्य समितियों के गठन के निर्देश भी मुख्य सचिव ने दिए।
बैठक में प्रमुख सचिव R मीनाक्षी सुन्दरम, सचिव (वित्त) दिलीप जावलकर, सचिव (उद्योग) विनय शंकर पाण्डेय, सिडकुल के प्रबंध निदेशक डॉ. सौरभ गहरवार, निदेशक मंडल के सदस्य सिडबी के DGM सिद्धार्थ मंडल, उद्योगों के प्रतिनिधि के तौर पर स्वतंत्र निदेशक अविनाश विरमानी तथा पुनीत वाधवा बैठक में मौजूद थे।



