
Chetan Gurung
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आदि गौरव महोत्सव में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उनको याद और नमन करते हुए कहा कि ये आयोजन जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं, वीरता, संस्कृति और आस्था का उत्सव है। जनजातीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का ये शानदार मंच है।





मुख्यमंत्री ने Rangers College Ground पर आयोजित उत्सव में कहा कि भगवान बिरसा मुंडा संघर्ष, स्वाभिमान और संगठित शक्ति के प्रतीक थे। उन्होंने कहा कि “जब तक समाज की सबसे कमजोर कड़ी मजबूत नहीं होती, तब तक देश वास्तविक रूप से मजबूत नहीं हो सकता।”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार जनजातीय समाज के सम्मान और सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में चार एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय — कालसी, मेहरावना, बाजपुर व खटीमा में संचालित हैं। पिथौरागढ़ में भोटिया तथा राजी जनजाति के लिए नया एकलव्य विद्यालय खोलने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है। कार्यक्रम में देशभर और राज्य के विभिन्न जनजातियों एवं सांस्कृतिक समूहों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए | राज्य सभा सांसद नरेश बंसल, मंत्री गणेश जोशी, MLA खजान दास, मुन्ना सिंह चौहान, सविता कपूर भी इस मौके पर उपस्थित रहे।
—
CM पुष्कर ने नानकमत्ता में भी भगवान बिरसा मुण्डा की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित जनजाति गौरव दिवस समारोह में 9.68 करोड़ की लागत के महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय (नानकमत्ता) का शिलान्यास व नगर निकाय नानकमत्ता के 1 करोड़ की लागत से निर्मित भवन का लोकार्पण किया।



मुख्यमंत्री ने साधु नगर स्थित कैलाश नदी पर पुल, राय सिख भवन के लिए धनराशि अवमुक्त करने, नानकमत्ता बाँध को टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने, सनातन धर्म उत्थान समिति भवन एवं मन्दिर निर्माण के लिए धनराशि प्रदान करने का ऐलान किया।



ज्ञानपुर से बरकीडण्डी-औदली से डोहरी-एस्था बी से देवीपुरा-गिधौर परसैनि-बैलपड़ाव को जोड़ने वाली सड़क मार्ग का डामरीकरण, पर्वतीय उत्त्थान समिति के अतिरिक्त कक्ष के लिए धनराशि उपलब्ध कराने व खटीमा के नवनिर्मित बस स्टैंड का नाम महाराणा प्रताप रखने की भी घोषणा की। इस अवसर पर विधायक गोपाल सिंह राणा, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा उपस्थित थे।



