
Chetan Gurung
World Cup Cricket विजेता भारतीय टीम की प्रमुख All Rounder स्नेह राणा ने आज CM पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास पर मुलाक़ात की और उनसे बधाई के साथ ही शुभकामनाएँ पाईं। मुख्यमंत्री पहले ही देहरादून की सिनौला की रहने वाली Indian Team की Senior और अनुभवी Cricketer को 50 लाख रूपये के Cash Award का ऐलान कर चुके हैं। स्नेह देहरादून की Graphic Era University से MBA कर रही है।

CM से स्नेह की मुलाक़ात के दौरान विशेष प्रमुख सचिव (खेल) अमित सिन्हा भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने स्नेह को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शानदार जीत पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे देश और उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है। स्नेह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन और संघर्षशीलता से देश और प्रदेश का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है।
PSD ने कहा कि स्नेह राणा जैसी खिलाड़ी उत्तराखंड की बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। प्रदेश सरकार प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग और प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है। खेल नीति के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण, नौकरी और आर्थिक सहायता सरीखी सुविधाएं दी जा रही हैं।
स्नेह राणा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से खिलाड़ियों को जो सहयोग मिल रहा है, उससे राज्य में खेलों का वातावरण और अधिक सशक्त हुआ है।



