उत्तराखंडक्राइमदेशराष्ट्रीय

दिल्ली में कार बम धमाके से राज्य में High Alert:CM पुष्कर ने मौतों पर शोक जताया:दिए Extra Vigilant होने के निर्देश:SSP अजय खुद Field में उतरे

Chetan Gurung

दिल्ली में लाल किला के करीब कार में बम विस्फोट के चलते बेगुनाहों की मौतों और कईयों के घायल होने के चलते CM पुष्कर सिंह धामी की हिदायत पर पूरे उत्तराखंड में Red Alert घोषित कर दिया गया। पुलिस चप्पे-चप्पे में बिखर के Checking में जुट गई है।  देहरादून में SSP अजय सिंह भी Trains के डिब्बों में घुस के मुआयना करते दिखाई दिए।

राज्य के सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अंतरराष्ट्रीय एवं अंतरराज्यीय सीमाओं, संवेदनशील स्थलों, धार्मिक स्थलों, बाजारों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, मॉल तथा अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चल रहे हैं। पुलिस के साथ Dog Squad भी चल रहे। मुख्यमंत्री ने इस मामले में अतिरिक्त सतर्कता के निर्देश दिए।

अफसरों को High Alert के निर्देश देते CM पुष्कर सिंह धामी

———-

CM पुष्कर की हिदायत पर सभी DMs-SSPs को गश्त एवं चेकिंग बढ़ाने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की त्वरित सूचना एवं सोशल मीडिया की लगातार मॉनिटरिंग कर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। चीता मोबाइल यूनिट्स, पेट्रोल कार्, बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad) तथा डॉग स्क्वाड सक्रिय कर दिए गए हैं। धर्मशालाओं-रास्ते से गुजर रहे कारों को भी चेक किया गया।

राज्य स्तर पर सभी गतिविधियों की निगरानी पुलिस मुख्यालय कंट्रोल रूम से की जा रही है। पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति व कानून-व्यवस्था बनाए रखनी की अपील की।  किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाने या डायल 112 पर देने के लिए भी कहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button