अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशपर्यटनराष्ट्रीय

प्रवासी उत्तराखंडी भले दूर हों, लेकिन सदा पहाड़ से जुड़े हैं-CM पुष्कर:Silver Jubilee पर दिया Dinner:सरकार के मुखिया से मिल के भावुक-उत्साहित दिखे प्रवासी

उत्तराखंड की प्रतिभा-संस्कृति का दुनिया भर में प्रसार करना है

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने आज आवास पर  देश भर में फैले और अपने-अपने क्षेत्र में यश-प्रतिष्ठा-सम्मान अर्जित कर रहे प्रवासी उत्तराखंडियों को Dinner दिया और उनसे कहा कि वे कहीं भी रहें लेकिन दिल से हमेशा पहाड़ से जुड़े हुए हैं, और यही उनकी खासियत-ताकत है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि “आप भले ही दूर हों, लेकिन दिल से हमेशा उत्तराखंड से जुड़े हैं। आप हमारी शक्ति हैं, हमारी वैश्विक पहचान हैं।” प्रवासियों ने भी सरकार के मुखिया के संग अपने अनुभवों, भावनाओं और प्रदेश के विकास से जुड़ी अपेक्षाओं को साझा किया।

CM पुष्कर ने हर प्रवासी से अलग-अलग बात की और कहा कि सरकार दुनिया भर में फैले तथा छाए उत्तराखंडियों के सामर्थ्य का इस्तेमाल राज्य को विकसित और अति सक्षम बनाने की खातिर “Global Uttarakhand Vision” को Mission Mode में आगे बढ़ा रही है।

मुख्यमंत्री से मिलकर कुछ प्रवासी भावुक दिखे और उत्साहित भी। उन्होंने कहा कि पहली बार इस स्तर पर सरकार ने प्रवासियों के अनुभव और योगदान को सम्मान दिया है। उन्होंने राज्य के तेज़ी से हो रहे विकास, निवेश बढ़ने, धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत संरक्षण और युवाओं के लिए नए अवसरों की सराहना की।

PSD ने कहा कि सरकार का लक्ष्य उत्तराखंड की प्रतिभा और संस्कृति वैश्विक स्तर पर चमकाना, प्रवासियों के लिए नीति और सुविधा तंत्र और मजबूत करना, उद्योग, शिक्षा, स्टार्टअप और पर्यटन में साझेदारी बढ़ाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button