
Chetan Gurung
PM नरेंद्र मोदी इस बार उत्तराखंड की स्थापना के 25 बरस पूरे होने पर Silver Jubilee समारोह में शरीक हो सकते हैं। वह FRI भी जाएंगे। Commissioner (गढ़वाल) विनय शंकर पांडे ने आज प्रधानमंत्री की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

यह पहला अवसर होगा जब प्रधानमंत्री राज्य स्थापना दिवस समारोह में बतौर Chief Guest शिरकत करेंगे। संभावना है कि वह सैन्य धाम का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण के दृष्टिगत सोमवार को आयुक्त विनय शंकर ने अपर सचिव (मुख्यमंत्री) बंशीधर तिवारी, जिलाधिकारी सविन बंसल, महानिदेशक (उद्योग) सौरभ गहरवार,IG (Intelligence)KS नगन्याल, IG (गढ़वाल) राजीव स्वरूप, SSP अजय सिंह आयोजन स्थल FRI पहुंचे।
उन्होंने सभी व्यवस्था सही ढंग से समय पर पूरी करने के बाबत वहाँ विचार-विमर्श भी किया। आयुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखण्ड़ से लगाव-विकास के प्रति दृष्टिकोण जग जाहिर है। उनका Silver Jubilee समारोह में मौजूद होना राज्य के लिए सम्मान की बात है।



