
Chetan Gurung
उत्तराखंड का Silver Jubilee Celebration 1 से 9 नवंबर तक पूरे प्रदेश में होगा। Chief Secretary आनन्द बर्द्धन ने गुरूवार को सचिवालय में समारोह की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली और उनको हिदायतें दीं कि आयोजन न सिर्फ भव्य हो बल्कि इसमें किसी किस्म की कमी न रहे।

मुख्य सचिव ने कहा कि पिछले 25 वर्षों में राज्य ने विशेषकर शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग एवं पर्यटन के साथ ही सड़कों एवं नेटवर्क की कनेक्टिविटी के क्षेत्र में उपलब्धियां अर्जित की हैं। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में पिछले 25 साल की उपलब्धियों के साथ ही अगले 25 सालों का Roadmap भी प्रदर्शित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद स्तरीय एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रमों को सभी विभाग आपसी सामंजस्य के साथ आयोजित करें।
मुख्य सचिव ने कहा कि 1 से 9 नवम्बर तक रोजाना विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। कार्यक्रमों में श्रमिकों, किसानों, पूर्व सैनिकों और महिलाओं-आम लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर प्रमुख सचिव RK सुधांशु, L फैनाई, R मीनाक्षी सुन्दरम, विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा , सचिव नितेश कुमार झा मौजूद थे।
इसके साथ ही डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, डॉ.R राजेश कुमार, विनय शंकर पाण्डेय, दीपेन्द्र कुमार चौधरी, डॉ. सुरेन्द्र नारायण पाण्डेय, विनोद कुमार सुमन, युगल किशोर पंत एवं धीराज सिंह गर्ब्याल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।



