
Chetan Gurung
Colleges-Universities के Students ने National Youth Conclave में युवाओं में एकता, नवाचार और साझा उद्देश्य की भावना को प्रोत्साहित करने पर बल दिया। बेस्ट स्कूल डेलीगेट का खिताब हनुमान बेनीवाल, बेस्ट डेलीगेट मुरारी लाल मीणा और स्पेशल डेलिगेशन असदुद्दीन ओवैसी के किरदारों ने जीता।
अपनत्व पर आधारित कॉन्क्लेव ने देशभर के युवाओं को एक मंच पर लाकर यह संदेश दिया कि सच्चा जुड़ाव साझा उद्देश्य और मानवीय संवेदना से बनता है। इस अवसर पर कुलपति डा. नरपिंदर सिंह ने कहा कि आप जहां भी जाए आप ना केवल अपने आप का बल्कि अपने परिवार, संस्थान और देश का प्रतिनिधित्व कर रहे होते हैं।
उन्होंने कहा कि अपनेपन और जिम्मेदारी की भावना से समाज, पर्यावरण और मानवता के लिए सकारात्मक बदलाव लाया सकता है। देश के 45 स्कूलों और विश्वविद्यालयों से लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने Conclave में शिरकत की। छात्र-छात्राओं के गेम्स, हैंडीक्राफ्ट और फूड स्टॉल्स ने कॉन्क्लेव को दिलचस्प और जीवंत बना दिया।
प्रतिभागियों ने अपनी सकारात्मक और नेतृत्व क्षमता प्रदर्शित किया। Conclave का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की यूथ पार्लियामेंट सोसायटी, ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस डिपार्टमेंट और द एक्सप्रेशन क्लब ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज डिपार्टमेंट की हेड डा. प्रभा लामा, फैकल्टी कोऑर्डिनेटर डा. भारती शर्मा, डा. गौरव डिमरी, डा. राजकुमार सिंह, अंकित जखमोला शामिल रहे।