अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडक्राइमदेशयूथराष्ट्रीयशिक्षा

Big Breaking::CM पुष्कर के आदेश पर UKSSSC परीक्षा रद्द:3 महीने के भीतर नए सिरे से होंगी:बॉबी को नायक बनाया-खुद को युवाओं का खैरख़्वाह:सियासी विरोधियों को दी जोरदार पटखनी:PSD के Smart Move से एक बार फिर धमाका

Justice UC ध्यानी Report पर किया चंद घंटों में अमल

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर सरकार ने आज UKSSSC परीक्षा (21 सितंबर-2025) को रद्द कर दिया। Justice ध्यानी आयोग की रिपोर्ट के बिना पर मुख्यमंत्री ने ये फैसला किया। UKSSSC ने परीक्षा को निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया। 3 महीने के भीतर ये परीक्षा फिर आयोजित होगी। PSD ने इस फैसले से युवा आंदोलन के अगुवा बॉबी पँवार को नायक बनाया लेकिन अपने हर किस्म के सियासी विरोधियों को चारों खाने पटखनी देते हुए भविष्य के आंदोलन का अंतिम सुराख भी बंद कर साबित किया कि उनके लिए युवाओं का भविष्य और प्रतियोगी परीक्षाओं की शुचिता-पारदर्शिता शीर्ष प्राथमिकता है।

Justice UC ध्यानी ने CM पुष्कर को आज ही अपनी Interim जांच Report पेश कर दी थी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की 21 सितंबर-2025 को आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में कथित अनियमितताओं के आरोपों और युवाओं में उबाल के मद्देनजर CM ने एक साथ दो काम किए थे। वह खुद आंदोलनकारियों के धरना स्थल पहुँच के उनसे आमने-सामने की खुली बातचीत की। दूसरा, मामले की CBI जांच की सिफ़ारिश का ऐलान कर दिया था।

ये भी आश्वासन तभी दे दिया था कि गठित ध्यानी आयोग की सिफ़ारिशों के मुताबिक परीक्षा रद्द भी करने को सरकार नहीं हिचकेगी। एकल आयोग (ध्यानी) की सिफ़ारिश मिलने के चंद घंटों के भीतर ही मुख्यमंत्री ने परीक्षा निरस्त करते हुए  Social Media Platform `X’ पर कहा कि ऐसा प्रतियोगी परीक्षाओं में शुचिता तथा पारदर्शिता कायम रखने और System में यकीन बनाए रखने की खातिर किया गया।

PSD ने एक पंथ-दो काज कर डाले। युवाओं को ये संदेश देने में वह सफल रहे कि उनके लिए सरकार कुछ भी करने से पीछे नहीं हटेगी। उनके भविष्य के लिए वह सिर झुकाने या कटाने के लिए नहीं हिचकेंगे। अपने सियासी विरोधियों को युवाओं के सामने झुक के उनको नरम-उदार कर के युवाओं के नेपाल किस्म के आंदोलन की बू को ही खत्म कर, जोरदार झटका दे दिया। ये विरोधी घर (बेहद महत्वाकांक्षी)-बाहर दोनों जगह हैं। ये भी कह सकते हैं कि PSD 1 तीर से 2 शिकार करने में सफल रहे।

आज की तवारीख में देश में अगर किसी को डर लगता है तो सिर्फ और सिर्फ Gen-Z से। नेपाल के हाल को देख के सियासतदान सहमे हुए हैं। पुष्कर ने उत्तराखंड के Gen-Z को अपने पाले में कर डाला। उनके बर्ताव और कदमों से बॉबी और उनके सहयोगी भी प्रभावित नजर आए थे। उन्होंने धरना स्थल आने पर मुख्यमंत्री को पूरा सम्मान दिया था। मुख्यमंत्री पुष्कर को Smart Politician में शुमार किया जाता है। उन्होंने फिर इसे आज साबित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button