
Chetan Gurung
सरकार ने Medical Colleges-Hospitals में सुरक्षा को शीर्ष तरजीह देते हुए सुरक्षा के बाबत सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। CM पुष्कर सिंह धामी इस बाबत बेहद सख्त रुख अपनाने के हक में है। सचिव (चिकित्सा-स्वास्थ्य) डॉ R राजेश कुमार ने कहा कि इस बाबत लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। Emergency Drill अनिवार्य रूप से होगी। Fire Safety अभियान राज्य भर में चलाया जाएगा। सभी सरकारी के साथ ही निजी अस्पतालों को भी इसके दायरे में लिया जाएगा।
CM पुष्कर सिंह धामी
———-
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सचिवालय में समीक्षा बैठक में सचिव डॉ RRK ने निर्देश दिया कि राज्य के सभी सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों को फायर सुरक्षा प्रणाली मजबूत करनी होगी। हर महीने ड्रिल प्रैक्टिस होगी। समय-समय पर सुरक्षा ऑडिट किया जाएगा।
सचिव ने अस्पतालों को चेताया कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सचिवालय में हुई बैठक में निदेशक (चिकित्सा शिक्षा) डॉ अजय आर्य, प्राचार्य (दून मेडिकल कॉलेज) गीता जैन, Deputy Secretary जसविंदर कौर, CMS (Doon Medical College) डॉ RS बिष्ट मौजूद रहे।
सचिव डॉ राजेश ने फायर सेफ्टी से जुड़ी कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि अग्नि संकटी से संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) शीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि स्प्रिंकलर, मोटर्स एवं अन्य फायर सेफ्टी उपकरणों की जांच कर उनका डेमो कराया जाए। कार्यदायी संस्था ने जानकारी दी कि OT Building की Fire NoC 30 अक्टूबर 2025 तक और CSSD विभाग की NoC 30 नवम्बर 2025 तक हस्तांतरित कर दी जाएगी।
–CM पुष्कर सिंह धामी बोले–
राज्य के सभी सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों में फायर सुरक्षा प्रणाली को मजबूत किया जाएगा। अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करना अनिवार्य है। हमारी प्राथमिकता मरीजों और अस्पताल स्टाफ की सुरक्षा है।