Action का फरमान::स्थापना दिवस समारोह से अवाम को जोड़ें:अतिक्रमण-Traffic पर सख्त Action लें:31 October तक सड़कों को गड्ढामुक्त करें:CM पुष्कर की आला अफसरों को सख्त ताकीद
District-Cantt Board प्रशासन-Police अब आएगी Action में! तीनों की नाकामी से सरकारी ज़मीनों पर कब्जे-अतिक्रमण-यातायात संकट से निजात नहीं

Chetan Gurung
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह से अवाम को भी जोड़ने के लिए असरदार Action Plan तैयार करने और शहर के Traffic को जल्द से जल्द दुरुस्त करने-31 October तक सड़कों को गड्ढामुक्त करने और अतिक्रमण खत्म करने की आला अफसरों को सख्त ताकीद की।
शुक्रवार को अपने आवास पर 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस से जुड़े आयोजन की बैठक में CM PSD ने राजधानी में Traffic की दिक्कतों को हल करने के भी निर्देश दिए। नन्दा राज जात यात्रा मार्गों के रख-रखाव तथा यात्रा के रात्रि पड़ावों पर जरूरी सुविधाओं को भी तैयार करने के निर्देश दिए। हाल ही में आई आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों में अहम भूमिका निभाने वाले सभी संस्थानों, महकमों एवं अधिकारियों की पीठ भी ठोंकी।
CM पुष्कर ने फिर कहा कि शहरों में बढ़ते यातायात के दबाव को कम करने के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार करें। मुख्यमंत्री कई बार इस बाबत निर्देश दे चुके हैं। हालात ये है कि रिस्पना पुल से शहर आने में हरिद्वार से जोगीवाला पहुँचने से दुगुना वक्त लग रहा है। यहाँ गाड़ियाँ रेंग के चलती हैं।
घंटाघर से किशन नगर चौक-Mussoorie Diversion से घंटाघर आने में अधिकांश मौकों पर एक घंटा लगता ही है। खास Timing या अवसरों पर ये वक्त कई बार 2 घंटा भी लगता है। राजभवन और CM आवास से महज 2 KM से भी कम दूरी पर स्थित डाकरा-गढ़ी कैंट में अतिक्रमण और गाड़ियों की तादाद इतनी अधिक रहती है कि कई बार पैदल चलना तक दूभर हो रहा है।
खास पहलू ये है कि यहाँ Police का नामो निशान कभी भी यातायात संभालने और अतिक्रमण हटाने में नहीं दिखता। कैंट Board गढ़ी तो अतिक्रमणकारियों के सामने हथियार डाले बैठा दिखता है। High Court ने साफ हिदायत दी है कि अतिक्रमण के खिलाफ ठोस और जल्द कार्रवाई की जाए।इसके बावजूद पुलिस और कैंट बोर्ड अतिक्रमण पर आँखें मूँदे बैठी हैं।
सिंचाई विभाग की करोड़ों की जमीन पर खुल के कब्जे हैं। मुख्यमंत्री और HC के आदेशों पर भी कोई कार्रवाई अभी तक न जिला प्रशासन न बोर्ड ने की है। पिछले साल DM सविन बंसल ने SDM-CEO (Cantt Board) को डाकरा-गढ़ी कैंट में अतिक्रमण-अवैध कब्जों को दूर करने के लिए Team के साथ भेजा था। तब सभी ने त्यौहार की दुहाई देते हुए फिलहाल कार्रवाई न करने और बाद में खुद ही अवैध कब्जे-निर्माण ध्वस्त करने की गुजारिश की थी। एक साल हो गए लेकिन अभी तक एक भी अतिक्रमण हटने के बजाए और बढ़ गए।
आज मुख्यमंत्री ने अतिक्रमण और यातायात पर फिर निर्देश दिए हैं। ये देखना अहम होगा कि इस बार भी सरकार के मुखिया के आदेश की अनदेखी की जाएगी या कोई Action होगा। PSD ने आज साफ-सफाई के साथ खाद्य सामग्री में मिलावट खोरी रोकने के लिए भी जांच अभियान चलाने और सरकार की Flagship Schemes का भी पूर्ण विवरण तैयार करने के लिए कहा। बारिश थमने के बाद अब सड़क निर्माण और नव निर्माण कार्यों में तेजी लाने और उन पर प्राथमिकता से कार्य करने के लिए भी कहा।
उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों से बार-बार सड़क संबंधी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, वहां विशेष निगरानी रखी जाए। कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। गड्ढा मुक्त सड़क अभियान की कार्य प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा करें। 31 अक्टूबर तक पैच वर्क पूरा करें। सड़क मरम्मत कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करें।
बैठक में प्रमुख सचिव RK सुधांशु, R मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगोली, विनय शंकर पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक अजय प्रकाश अंशुमन, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते एवं अपर सचिव बंशीधर तिवारी उपस्थित थे।